(Haryana: Many ministers of Khattar, including BJP president Subhash Barala, are moving towards a bitter defeat.)हरियाणा: बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला सहित खट्टर के कई मंत्री करारी हार की ओर बढ़ रहे हैं
हरियाणा, 24 अक्टूबर: हरियाणा के रुझानों में बीजेपी की हालत ख़राब दिख रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला सहित मनोहर लाल खट्टर के कई मंत्री करारी हार की ओर बढ़ रहे हैं..जिसमें कैप्टन अभिमन्यु, कविता जैन, ओपी धनखड़, रामविलास शर्मा एवं कई दिग्गज नेता भी हैं.
यही कारण है कि – भाजपा को बहुमत मिलती नहीं दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 38 सीटों पर आगे है. यानी बहुमत के आंकड़े से 8 सीटें दूर है. इस चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने कमाल किया है.जेजेपी 12 सीटों पर आगे है. बहुमत न मिलने के आसार के बीच बीजेपी ने जेजेपी को साधने की कोशिश शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने अकाली दल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी दी है…खबर यह भी है की दुष्यंत चौटाला सीएम पद पर अड़े हैं और कांग्रेस बीजेपी उन्हें डिप्टी सीएम पद देकर खुश करना चाहती हैं.?