AtalHind
टॉप न्यूज़राजनीतिहरियाणाहिसार

भाजपा ने दिल्ली के सीएम को नहीं हिसार के लाल केजरीवाल को षड्यंत्र कर कैद किया : सांसद मीत हेयर

भाजपा ने दिल्ली के सीएम को नहीं हिसार के लाल केजरीवाल को षड्यंत्र कर कैद किया : सांसद मीत हेयर
पोर्टल की सरकार की हटाना है हांसी को जिला बनाना है : सुशील गुप्ता
हांसी की जनता से मिले आशीर्वाद का सदैव रहूंगा ऋणी : सचिन जैन
हांसी -BY ATAL HIND
आम आदमी पार्टी ने हांसी के अंदर प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में एक बड़ी बदलाव जनसभा का आयोजन अनाज मण्डी के शैड मै किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के नव निर्वाचित युवा लोकसभा सांसद मीत हेयर मौजूद रहे, कार्यक्रम का आगाज युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन ने सुशील गुप्ता और मीत हेयर को पगड़ी पहना कर किया ।
जैन ने स्वागत भाषण में कहा कि जब जब हांसी वासियों को जरूरत पड़ी तब तब वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व में राज्य सभा सांसद रहे सुशील गुप्ता हांसी वासियों के साथ खड़े रहे, चाहे श्याम मंदिर चोरी प्रकरण हो, चाहे जैन मूर्ति प्रकरण हो या हांसी को जिला बनाने की मांग, हर विषय को मजबूती से उठाने का काम सुशील गुप्ता जी ने किया
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सरकार को धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि इस कायर सरकार ने पूरे प्रदेश सहित हांसी को लूटने का काम किया और पोर्टल के नाम पर लोगो को कतारों में लगाने का काम किया, आज यहां मौजूद लोगो की अपार भीड़ देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि हांसी व पूरे प्रदेश से यह पोर्टल की सरकार जा रही है और काम की राजनीति का लोहा मनवा चुकी ।
आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है, गुप्ता ने यह भी कहा कि जिस प्रकार विनेश फोगाट के साथ ओलंपिक में षड्यंत्र कर उन्हें डिसक्वालिफाई किया गया हम उसकी कड़ी निन्दा करते है और हम लगता है कि इस विषय पर देश व प्रदेश की सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और इसके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, आम आदमी पार्टी विनेश फोगाट के साथ आन्दोलन के समय भी खड़ी थी और आज भी खड़ी है ।
गुप्ता ने कहा कि हांसी वासियों को काफी लंबी मांग रही है कि हांसी को जिला बनाना है पर यह सरकार और इसका विधायक गोली देते आ रहे है, मुझे पता चला है कि अभी भी पहले हांसी वासियों को 4 अगस्त को घोषणा की बात कही और अब 15 अगस्त के समीप करने को कह रहे है, हम हांसी की जिला बनाने की मांग के पक्षधर है और हमारी सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर हांसी को जिला बनाने का काम किया जाएगा ।
पंजाब से लोकसभा सांसद मीत हेयर ने कहा कि हरियाणा के एक तरफ पंजाब और दूसरी तरफ दिल्ली है और दोनो जगह हरियाणा के लाल हिसार के लाल केजरीवाल की सरकार है और आज हांसी में बदलाव जनसभा में मौजूद भीड़ को देखकर ये तय है कि अब हरियाणा भी अपने लाल केजरीवाल की सरकार बनाने जा रहा है, मोदी ने हरियाणा के लाल के काम से घबराकर उन्हें जेल में डालने का काम किया पर हरियाणा की जनता इस अत्याचार का बदला लेगी और भारतीय जनता पार्टी को मुहतोड़ जवाब वोट की चोट से देगी, आज इस सरकार ने हर वर्ग पर जुर्म किया चाहे व्यापारी हो, किसान हो, महिला हो, युवा हो, पर इस सरकार से हमे एक होकर किसान आंदोलन की भांति मुकाबला करना होगा, सरकार ने किसानों को और हमारी पहलवान बेटियो को अपनी पुलिस से पिटवाने का काम किया और हरियाणा की जनता इसे भूली नहीं है और अपने उपर हुए एक एक जुल्म का बदला भाजपा से लेगी
इस मौके पर हांसी से मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के व्यापार विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजिंदर सोरखी, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश तंवर, सप्रेम पाल, महेंद्र गोठवाल, गगनदीप सिंह, अनूप कुमार, ओम प्रकाश, सचिन शर्मा, अशोक जैन, पवन गर्ग, अजय कुमार, शीतल जैन मौजूद रहे, इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों में प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष पवन फौजी, प्रदेश सह सचिव संजय सातरोड, सीपी गुप्ता, जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा, संजय बूरा, राजीव पाली, ओम प्रकाश कलेरिया, धर्मवीर कुंगड़, सविता नंदा, विजय फौजी, सुमित शर्मा, रेनू चहल, सत्य काजल व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें
Advertisement

Related posts

त्वरित टिप्पणी: पार्षदों को वोट डालना नहीं आता, इसलिए उनके वोट रद्द हुए-बीजेपी

editor

पेंडिंग फाईलों का करें निपटारा :  प्रदीप दहिया

atalhind

जनाब पटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेली मंडी में ही है यह टूटा बांध

admin

Leave a Comment

URL