AtalHind
टॉप न्यूज़भिवानीराजनीतिहरियाणा

Bhiwani News-जयहिंद राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगने भिवानी पहुँचें

घी लंगोट लेके भिवानी पहुँचे जयहिंद ने बोली संघर्ष में सबकी छुट्टी
जयहिंद राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगने भिवानी पहुँचें
जनता के बीच जयहिंद ने सार्वजनिक किए विधायकों के नंबर
Advertisement
Syl पर क्यों चुप है विपक्ष –
हरियाणा के लिए बने अलग राजधानी और हाईकोर्ट –
सीईटी क्वालीफाई सभी युवाओं को मिले पेपर में बैठने का मौका-
Advertisement
राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए जयहिंद ने मांगा जनता से समर्थन, 7027–822–822 पर कॉल कर वोट करें
अबकी बार फिर नशे के खिलाफ और भाईचारे के साथ लायेंगे कावड़
कावड़ियों के डीज़े सरकार न लगाये रोक, चालान हुआ तो हम भरेंगे-
 
Advertisement
=====अटल हिन्द ब्यूरो=== 

भिवानी– जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, असंध, सफीदों, गोहाना, हाँसी, हिसार , फतेहाबाद, सिरसा के बाद बुधवार को भिवानी में घी और लंगोट लेकर प्रेस वार्ता करने पहुँचें । पत्रकारों से बातचीत में बताया की प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है और वे इस चुनाव में हिस्सा लेंगे । इसके साथ ही जयहिन्द ने हरियाणा के सभी विधायकों के फोन नंबर जारी किए और जनता से अपील करी के सभी अपने–अपने विधायक से बात करें और जयहिन्द के लिए समर्थन मांगे या ना मांगे लेकिन उन्हे फोन करके अपनी समस्या जरूर बताएं।  नवीन जयहिंद ने मोबाइल नंबर 7027-822–822 जारी करते हुए जनता से अपील की,  जनता इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें।
जयहिन्द ने बताया की सरपंच, हरियाणा पुलिस, आशा वर्कर्स,दलित, बाहरी भर्ती, खेल कोटा, पहरावर, फैमिली आईडी ये जो मुद्दे हमने उठाए थे और जिन भी लोगो को इन मुद्दों के उठने से लाभ हुआ है वे लोग अपने–अपने विधायकों को फोन जरूर करें।
नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा के चुनावी मैदान में पक्ष व विपक्ष के लिए पहले नंबर की छुट्टी बोल रखी है। जयहिन्द का कहना है की अगर पक्ष या विपक्ष के पास कोई संघर्षशील व योग्य उम्मीदवार है जिसने 21 साल सरकारों से लड़ाई लड़ी हो, तो उसे हमारे सामने लाए। उन्होंने चार इंजन सरकार से लड़ाई लड़ी है। अगर है ऐसा कोई पहलवान तो पार्टियाँ मैदान में उतारे ।
Advertisement
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने तो मंगलवार को अपने फेसबुक व ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालकर नवीन जयहिंद का समर्थन किया। और कहा की यह समर्थन जय हिंद का नहीं बल्कि जय हिंद के संघर्षों का समर्थन है। इस पर जयहिंद ने बलराज कुंडू  का धन्यवाद किया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी कहते है की दुष्यंत चौटाला उम्मीदवार उतारे और दुष्यंत चौटाला जी कहते है की भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी उम्मीदवार उतारेंगे। इस पर जय हिन्द का कहना है की अगर वें ईडी–सीडी या सीबीआई से डर रहे है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, ईडी–सीडी, सीबीआई को हमारे तंबू में भेज दें। जय हिन्द ने कहा दुष्यंत चौटाला जी सिर्फ अपना व अपनी माता जी का समर्थन हमें दें बाकी विधायकों की चिंता न करें साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी भी अपने 28 विधायकों की चिंता ना करें, हमे समर्थन दें। क्योंकि हारेगा तो जय हिन्द हारेगा इसमें किसी पार्टी का नाम कहीं नहीं आएगा। और अगर जय हिन्द जीतेगा तो जीत विपक्ष की होगी।
जय हिन्द का कहना है कि प्रदेश में जब राज्यसभा चुनाव होता है तो उसमें सिर्फ विधायक ही वोट डाल सकते है लेकिन राज्यसभा चुनाव में MLC की तरह वोटिंग होनी चाहिए जिसमें टीचर, डॉक्टर, सरपंच, पार्षद वोट डाल सके।
Advertisement
जय हिन्द ने बताया की हम अपने जिगर के दम पर पिछले 21 सालों से सरकारों से लड़े है जिसमे 4 इंजन वाली सरकारें भी रही है। हमने जनता के ऐसे ऐसे मुद्दे उठाए है जिनका समाधान सरकार को करना पड़ा। प्रदेश के ढाई लाख बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगों की पेंशन बनवाई,जब सीईटी का पेपर नहीं लिया जा रहा था तो हमने बेरोजगारों की बारात निकाली, सालों से सरकार के कब्जे में पड़ी पहरावर की जमीन से कब्जा छुड़वाया, जब खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म किया गया तो हमने सोटा उठाकर कोटा बहाल करवाया, जब सिंहपुरा गांव में दलितों के घर गिराए जा रहे थे तो हमने बुलडोजर के सामने खड़े होकर घर गिरने से बचाए, जब सरपंचों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब ओल्ड पेंशन स्कीम कों लेकर कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी तो उनके साथ लाठियां खाने वाले हम थे, जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था तो उसे लागू करवाने के लिए हम सड़को पर उतरे, जब आशा वर्कर्स व कर्मचारी धरनों पर बैठे थे तो हम उनके साथ खड़े थे, हरियाणा पुलिस की आवाज कोई नहीं उठा रहा था तो हमने उठाई और भत्ते भी बढ़े।
जयहिंद ने कहा कि सीईटी क्वालीफाई करें और सीईटी क्वालीफाई बेरोजगारों को 10 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिले ।
रही बात केसों की तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर हम पर एक दर्जन केस दर्ज है ।
Advertisement
नवीन जयहिंद ने हाल ही में एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल द्वारा नवीन जयहिन्द के राज्यसभा चुनाव लड़ने को लेकर किए गए एक सर्वे का उदाहरण देते हुए कहा कि  87% लोग यह चाहते थे की राज्यसभा चुनाव में जयहिन्द को चुनाव लडना चाहिए और जय हिन्द को विपक्ष का उम्मीदवार होना चाहिए।
साथ ही नवीन जयहिंद ने सरकार द्वारा जारी किए गए नंबरों  में भिवानी से  विधायक घनश्याम सर्राफ जी का नंबर 9812022861  ,  दूसरे जो लोहारू से विधायक जय प्रकाश दलाल जी 9728454444 और तोशाम से विधायक किरण चौधरी  जी का नंबर 9416337956 बवानीखेड़ा से  विधायक विशंभर सिंह 8037889444 जी के नंबर सार्वजनिक किए और कहा मेरे लिये भले ही फ़ोन न करे पर अपनी समस्याओं के लिए ज़रूर फोन करें ।
इसी में बॉक्स –
जयहिंद ने बताया कि हम हर बार की तरह इस बार भी नशे के खिलाफ व भाईचारा बना रहे इसके लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे। वही सरकार से भी अपील की कि सरकारें डीजे पर रोक न लगाएं । ये भोले के भक्तों का उत्सव है और हजारों लोग जो किराए पर डीजे देते है उनका रोजगार है । ऐसे में सरकार उन्हें बेरोज़गार करने का भी काम कर रही है । अगर उनका डीजे का चालान हुआ तो वे उनका चलान भरेंगे। साथ ही युवाओं से भी अपील की कि कावड़ लाते समय भाईचारे को बनाए रखे और कभी नशा न करने की क़सम लेकर ही कावड़ उठाए।

हरियाणा के लिए बने अलग राजधानी और हाईकोर्ट – जयहिंद
Advertisement
जयहिंद ने हरियाणा की जनता के लिए और हरियाणा की जनता को अपने न्याय के लिए बहुत समय और कई महीनों तक इंतजार करना पड़ता हैं इसलिए लिए जयहिंद ने हरियाणा के लिए अलग राजधानी के साथ साथ अलग हाईकोर्ट की भी मांग की ताकि जनता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके उन्हें न्याय के लिए इधर उधर और लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े । आज प्रदेश में साढ़े चार लाख से भी ज्यादा केस पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है हरियाणा के किसी सेंटर पॉइंट को राजधानी और हाईकोर्ट  बनाया जाए । अलग राजधानी और हाईकोर्ट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और न्याय प्रक्रिया भी तेज होगी। प्रदेश के वकीलों और जजों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म होगा।
इसी में बॉक्स –
भगवंत मान ऐसे बटेऊ जो अपने ससुराल वालों को नहीं दे रहे पानी-जय हिंद
Advertisement
SYL पर क्यों है विपक्ष चुप – जयहिंद

वही जयहिंद ने SYL के मुद्दे को बड़ी पुरजोर से उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश में पानी की सबसे बड़ी किल्लत है वो भी पीने के पानी की | किसानों के खेतों का तो और भी बड़ा बुरा हाल है |  कोई भी इस मुद्दे पर नहीं बोल रहा है | सिर्फ़ एक बार इस मुद्दे पर बोलते है और फिर चार साल चुप रहते है।सरकार और विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू क्यों नहीं लागू करवा पा रहे है | वही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए तो आते है पानी देने की बारी आती है तो मुहं से एक शब्द नहीं निकलता| ऐसे बटेऊ है जो अपने ससुराल वालों को पानी ही नहीं दे रहे है।  SYL  हरियाणा का हक़ का पानी है | आज प्रदेश के हर जिले -गावं में पानी की किल्लत चल रही है |सरकारी आंकड़ों के अनुसार 70 % हरियाणावासी जहरीला पानी पी रहा है | कहि लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है तो कहि पीने को पानी मिल ही नहीं रहा है| किसानों के खेत सुख रहे है | बच्चे -बुजुर्ग और महिलाएं गन्दा पानी पीने की वजह से लाइलाज बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है | ऐसे में नेताओं को चाहिए कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वे जनता के हक़ की आवाज उठाये और SYL पर खुल कर बोले | सब वोटों लुटने के चक्कर में एक्टिंग कर रहे है एक्शन कोई नहीं ले रहा है |

इस मौके पर मनोज वशिष्ठ कितलाना उपाध्यक्ष आदर्श ब्राह्मण समाज, सुभाष फौजी प्रधान ब्राह्मण सभा, हरेंद्र, आनंद मास्टर, डॉ नीरज, रवि फौजी, अजय सांगवान, नवीन यादव, आशीष मास्टर, सूरजभान राधा स्वामी, रमेश ,सोनू ,रामू आदि साथी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement

Related posts

पर्ल चौधरी ने अपने पिता के अधूरे कार्य को पूरा करने का दिया आश्वासन

editor

नायब सैनी ने मोदी-मनोहर सरकार की तारीफों के पुल बांधे

editor

विधायक मंत्री न बनने पर दुखी हैं, मंत्री सीएम न बनने पर, सीएम दुखी कि पता नहीं कब तक रहेंगे: गडकरी

admin

Leave a Comment

URL