KAITHAL(Atal Hind ) 30 नवम्बर को पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने वाले 4 कर्मचारियों को लघुसचिवालय स्थित सभागार में डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह द्वारा स्मृतिचिंह प्रदान करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए आगे भी पुलिस विभाग से जुडे रहकर सहयोग करने की अपील की गई। समारोह में कार्यालय पुलिस अधीक्षक व थाना चौकी से आए पुलिस कर्मचारी, रिटायर होने वाले कर्मचारियों के परिजन तथा पुनर्मिलन कार्यक्रम तहत बुलाए गये सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव कापड़ो जिला हिसार निवासी उप निरिक्षक बलबीर सिंह, गांव हन्साला जिला कुरुक्षेत्र निवासी एसआई सरुप सिंह, महादेव कालोनी सीवन गेट कैथल निवासी सबइंस्पैक्टर साहब सिंह तथा जुलाना जींद निवासी सबइंस्पैक्टर महाबीर सिंह 30 नवम्बर को पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो गए, जिन्हें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुलवंत सिंह द्वारा फुलमालाए पहना कर भावभीनी विदाई दी गई।