मनरेगा मजदूरों की आईडी ऑनलाइन करवाने के साथ साथ काम दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठने का हुआ मामला उजागर
बीडीपीओ कार्यालय में भारी संख्या में एक साथ पहुंची महिलाऐं
मामले की जांच कर की जाएगी उचित कार्रवाई: विलासा राम
अटल हिंद/तरसेम सिंह
Along with getting the ID of MNREGA laborers online, the case of getting money in the name of getting work exposed
A large number of women arrived together in the BDPO office
The case will be investigated and appropriate action will be taken: Vilasa Ram
Kalayat
मनरेगा मजदूरों की आईडी ऑनलाइन करवाने के साथ साथ काम दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठने का मामला उजागर हुआ है। बीडीपीओ कार्यालय में भारी संख्या में पहुंची महिलाओं को कार्यालय में एक साथ देखकर एबीपीओ सुरेश चहल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर महिला पुलिस कर्मी सहित टीम के साथ थाना प्रभारी विलासा राम पहुंची पुलिस द्वारा महिलाओं को समझा-बुझाकर अपने अपने गांव भेजा गया। बीडीपीओ कार्यालय के बाहर पहुंची दर्जनों महिलाओं ने बताया की उनको गांव बात्ता का ही एक व्यक्ति आईडी बनवाने और काम दिलवाने के लिए लेकर आया है तथा बीडीपीओ कार्यालय के बाहर ही बनी दुकान में 130 रुपए लेकर ऑनलाइन आईडी बनाई जा रही है तथा आईडी बनने के बाद गनरेगा के तहत काम भी दिलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें जॉब कार्ड बनने के बाद भी कई कई महीनों से काम नहीं मिला है तथा काम के लिए कलायत बीडीपीओ कार्यालय पहुंची हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बिलसा राम ने कहा उक्त मामले की जांच की जा रही है जिस भी व्यक्ति द्वारा महिलाओं को यहां लाया गया है और पैसे वसूले गए हैं उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
पैसे वसूलने की शिकायत मिलते ही पुलिस को किया सूचित:
एबीपीओ सुरेश चहल ने बताया कि एक दुकानदार द्वारा आईडी बनवाने के नाम पर पैसे लेने और लाक डाउन के दौरान बीडीपीओ कार्यालय में महिलाओं की इतनी बड़ी उपस्थिति को लेकर तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय के बाहर किसी भी दुकानदार द्वारा कोई आईडी या जॉब कार्ड नहीं बनवाया जा सकता। जॉब कार्ड और आईडी के लिए गांव के सीएससी सेंटर और बीडीपीओ कार्यालय में ही आना होता है। उन्होंने कहा कि काम के लिए और आईडी बनवाने के लिए किसी को भी कोई पैसा विभाग द्वारा नहीं लिया जाता है। उन्होंने लोगों से ऐसे धोखेबाज लोगो के झांसे में ना आने की अपील की: