राज्यभर में टॉप रहने वाले छात्रों की सूची में आने वाली राखी होगी शिक्षा बोर्ड द्वारा सम्मानित
अटल हिंद/ तरसेम सिंह
कलायत खंड के गांव रामगढ़ पांडवा में चल रहा आरोही मॉडल स्कूल बेशक शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है मगर बच्चों द्वारा शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में स्थान हासिल कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में ही अब आरोही मॉडल स्कूल की छात्रा राखी को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सम्मानित आगामी 20 दिसंबर का सम्मानित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते स्कूल प्राचार्य डा. अश्विनी कुमार मंगला ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश भर में मार्च 2019 में बोर्ड की वाॢषक परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाना है। इसके लिए जहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है वहीं बोर्ड द्वारा स्थान हासिल करने वाले छात्र से संपर्क कर इस समारोह की जानकारी देने के साथ इसमें शामिल होने संबंधी जानकारी निर्धारित समय अनुसार दिए जाने बारे पत्र जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने जा रहे अलंकरण समारोह के बारे में मेधावी छात्रा राखी से संपर्क किया जा चुका है जिसके चलते आने वाली 10 दिसम्बर से पहले बोर्ड को छात्रा की सहमति के संदर्भ में सारी जानकारी प्रेषित कर दी जाएगी। मेधावी छात्रा राखी ने जहां कक्षा 10वीं में जिला में प्रथम स्थान हासिल कर खंड कलायत का नाम रोशन करने का कार्य किया था वहीं 12वीं कक्षा में उन्होंने न केवल टॉप किया बल्कि राजनीति विज्ञान व फाइन आर्ट में 100 में से 100 अंक भी हासिल किए। इस समय दिल्ली के प्रतिष्ठित सैंट स्टीफन कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रही मेधावी छात्रा राखी का सपना आईएएस की परीक्षा पास कर देश की प्रशासनिक सेवा में जनसेवा करने का है। राखी को कलायत क्षेत्र के लोगों द्वारा जहां हासिल की हुई उपलब्धि पर बधाई दी जा रही है वहीं उन्हें उस द्वारा चयन की हुई मंजिल को हासिल करने का आशीर्वाद भी दिया जा रहा है।