AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)

MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर 42 लाख की ठगी

एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 42 लाख की ठगी

42 लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में एक आरोपी काबू

आरोपी के कब्जा से 01 मोबाईल फोन किया गया बरामद

आरोपी की पहचान लवप्रीत निवासी जिला रामनगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 27 नवंबर । 02. अक्टूबर 2023 को एक लड़की ने थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत संकल्प एनलाइटनमेंट सर्विस सैक्टर-49, गुरुग्राम में तीन व्यक्तियों द्वारा पश्चिम बंगाल में स्थित एक मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके इससे व इसकी दोस्त से कुल 42 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में दी । इस शिकायत पर थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल 01 आरोपी को संडे को पीरूमडेर चौक, रामनगर (उत्तराखंड) से काबू किया। आरोपी की पहचान लवप्रीत निवासी शांतिकुंज, पीरूमडेर जिला रामनगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया। आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।

Advertisement

Related posts

महिलाओं की दो टूक प्लाट का जल्द मिले कब्जा नहीं तो बीडीपीओ ऑफिस में ही बसेरा

atalhind

Pataudi News – एक दिन के नवजात शिशु की आंखों का ऑपरेशन

editor

मैं आत्महत्या कर रहा हूं,भाई को वीडियो कॉल कर कहा…

atalhind

Leave a Comment

URL