एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 42 लाख की ठगी
42 लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में एक आरोपी काबू
आरोपी के कब्जा से 01 मोबाईल फोन किया गया बरामद
आरोपी की पहचान लवप्रीत निवासी जिला रामनगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 27 नवंबर । 02. अक्टूबर 2023 को एक लड़की ने थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत संकल्प एनलाइटनमेंट सर्विस सैक्टर-49, गुरुग्राम में तीन व्यक्तियों द्वारा पश्चिम बंगाल में स्थित एक मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके इससे व इसकी दोस्त से कुल 42 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में दी । इस शिकायत पर थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल 01 आरोपी को संडे को पीरूमडेर चौक, रामनगर (उत्तराखंड) से काबू किया। आरोपी की पहचान लवप्रीत निवासी शांतिकुंज, पीरूमडेर जिला रामनगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया। आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।