AtalHind
क्राइम (crime)चण्डीगढ़ (Chandigarh)टॉप न्यूज़मनोरंजनवायरल विडियोशिक्षा

मोहाली … मचा हड़कंप….. 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो वायरल,

मोहाली … मचा हड़कंप…..
60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो वायरल, 8 छात्रों ने किया सुसाइड का प्रयास

मोहाली।(ATAL HIND .COM) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने हॉस्टल में लगभग 60 छात्राओं की नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
इससे आहत होकर 8 छात्राओं ने सुसाइड का प्रयास किया जिसमें से दो की हालत गंभीर है।
गुस्साई छात्राओं ने कड़ी कार्रवाई को लेकर कैंपस में रात को कई घंटे प्रदर्शन किया। वह आरोपी छात्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थी।
Advertisement
https://www.facebook.com/Atalhindkhabar/videos/613797070370294/
Advertisement
पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया है। आरोपी छात्रा ने यह स्वीकार किया है कि उसने यह वीडियो क्लिप बनाकर शिमला के अपने बॉयफ्रेंड के पास भेजे थे। उसी बॉयफ्रेंड ने यह वीडियो क्लिप वायरल किए हैं। फिलहाल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कैंपस में बहुत ज्यादा तनाव है और छात्राएं भड़की हुई हैं।
Advertisement

 

 

 

 

https://twitter.com/yogitabhayana/status/1571250305903493125?s=20&t=RsRn8zNxSCQf-ULdbXJtNQ
जानिए मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 60 छात्राओं के नहाने के वीडियो बनाने वाली छात्रा ने क्या किया खुलासा….?
Advertisement

 

https://twitter.com/AtalHind/status/1571414128019009538?s=20&t=iyo3feXeuBytN_LIJBpqrA
Advertisement

 

 

किस तरह हॉस्टल वार्डन के सामने शरीफ बनने की नौटंकी करती रही आरोपी छात्रा……
किस तरह आरोपी छात्रा मामले का पर्दाफाश होने के बाद वार्डन के सामने गिड़गिड़ाने लगी….!
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हास्टल में एक छात्रा ने 60 गर्ल्स स्टूडेंट्स की नहाते वक्त वीडियो बना दी और एक युवक को भेज दी. युवक ने इन्हें वायरल कर दिया. इससे आहत आठ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया है. यूनिवर्सिटी के हास्टल में एक छात्रा रोजाना हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के वीडियो बनाती थी. वह उनके कपड़े बदलने या नहाने के समय ही यह वीडियो बनाती थी.
जिसके बाद अपने दोस्त को भेजती थी. लड़कियां कुछ दिनों से उसे नोटिस कर रही थी. लड़कियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. हॉस्टल में रही एक छात्रा ने अन्य छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर शिमला में बैठे दोस्त के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिए. जैसे ही छात्राओं को पता चला तो यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया. छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी शुरू हो गई. इसी बीच एक छात्रा को दिल का दौरा पड़ गया, जबकि कुछ की तबीतय बिगड़ गई.
Advertisement
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला. आरोपी छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लड़की से पूछताछ की गई. इस दौरान लड़की ने माना कि वह अपने दोस्त को वीडियो भेजती थी. वह अपने दोस्त के कहने पर ही सारी कार्रवाई को अंजाम देती थी. जब छात्राओं को पता चला कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं तो उनके होश उड़ गए. इस दौरान वीडियो देखकर एक छात्रा को तो दिल का दौरा पड़ गया. कुछ लड़कियों के सुसाइड के प्रयास की सूचना है
Advertisement

Related posts

Narendra Modi-एनडीए की नरेंद्र मोदी सरकार में मुसलमानों पर हमलों का नया दौर शुरू

editor

KAITHAL NEWS-कैथल में मतदान के दौरान मतपेटी पर नहीं थी सील,शिकायत करने वाले सतबीर गोयत पर ही FIR दर्ज की

editor

मुझे फोन आ रहे हैं कि उन्हें [किसानों] से सख्ती से निपटने की जरूरत है. लेकिन हम संयम बरत रहे हैं क्योंकि वे हमारे लोग हैं-मनोहर लाल

atalhind

Leave a Comment

URL