AtalHind
टॉप न्यूज़सोनीपतहरियाणा

सोनीपत जिले के गांव राठथाना में युवक की लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर की हत्या

दिन दहाड़े युवक की लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर की हत्या
बहन को ऑटो में बैठाकर वापस लौट रहा था, हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया
Advertisement
रणबीर रोहिल्ला, सोनीपत।
सोनीपत जिले के गांव राठथाना के एक युवक की कुछ यवकों ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद उसकी चाकू मारकर दिन दहाडे हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी राजपाल व पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।
सोनीपत ज़िला के गांव राठधना निवासी प्रदीप कुमार जोकि सफाई का कार्य करता था। उसकी बहन सुशीला रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी। वह रविवार दोपहर को अपने ससुराल कथूरा जाने के लिए भाई प्रदीप कुमार के साथ बाइक पर निकली थीं। प्रदीप ने अपनी बहन को बहालगढ़-सोनीपत रोड स्थित काला माता मंदिर के पास से ऑटो में बैठा दिया था। जिसके बाद वह वापस घर आ रहे थे। जब वह सेक्टर-4 खेल कांप्लेक्स से आगे गांव की तरफ जाने लगे तो इसी दौरान हमलावरों ने पहले डंडे से हमला किया। वह भागने लगे तो उन पर धारदार चाकू हथियार से कई वार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
Advertisement
वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजन मामले का पता लगते ही मौके पर पहुंचे। जिस पर पुलिस को अवगत कराया गया। इस दौरान पीड़ित मृतक की बहन सुशीला ने बताया कि फिलहाल किसी रंजिश की जानकारी उनको नहीं है, वह पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग जरूर कर रही है। परिजन भीम व अन्य परिजनों का भी कहना है कि घात लगाकर बैठे आरोपियों ने अचानक से हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई। सोनीपत पुलिस एसीपी राजपाल ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल टीम को बुलाकर वारदात से संबंधित तथ्यों को कब्जे में लिया गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया। गौरतलाब है कि गौरतलब है कि मृतक प्रदीप छह भाई-बहनों में छोटे थे। उनके भाई व बहनों की शादी हो चुकी है। वह अविवाहित थे। सफाई का कार्य कर परिवार के पालन-पोषण में योगदान देते थे। उनकी मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत में हिंदुओं में धार्मिकता संक्रामक रोग की तरह फूट पड़ी

editor

किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के 30,000 गोलों का ऑर्डर दिया

editor

electoral bonds-एसबीआई ने समय सीमा रहते नहीं दिया  चुनावी बॉन्ड का  विवरण -चुनाव आयोग ने चुप्पी साधी

editor

Leave a Comment

URL