AtalHind
कैथल (Kaithal)क्राइम (crime)टॉप न्यूज़हरियाणा

KAITHAL NEWS-कैथल के रोहेड़ा निवासी व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी सुलझी,

रोहेड़ा निवासी व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी सुलझी,
मृतक के बेटे सहित 2 आरोपी काबू, दोनो आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
Advertisement
कैथल, 26 मई (अटल हिन्द ब्यूरो )
रोहेड़ा निवासी व्यक्ति की हत्या करने के मामले में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए कैथल पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव रोहेड़ा निवासी महिपाल की शिकायत अनुसार वह दूध की डेयरी का काम करता है और कैथल में रहता है। उसके बड़े भाई राजेंद्र के बच्चे शेरगढ़ गांव में किराये के मकान में रहते हैं।
राजेंद्र रोहेड़ा गांव स्थित अपने मकान में अकेला रहता था। 18 मई को वह अपने घर कैथल आया हुआ था। उसे शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि राजेंद्र की हत्या हो गई है। इसके बाद वह अपने भतीजे और राजेंद्र के बेटे अभिषेक को साथ लेकर गांव गया। यहां पर मकान के अंदर राजेंद्र का शव खुले आंगन में औंधे मुंह पड़ा था। उसकी कमर, गर्दन पर व सिर पर तेजधार हथियार के 10-12 के गहरे निशान थे और उसके शरीर से काफी खून निकला हुआ था। जिस बारे थाना राजौंद में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
Advertisement
एसपी उपासना द्वारा मामले की तह तक पहुंचकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, थाना राजौंद एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआई मनबीर सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह की टीम द्वारा अथक प्रयास तथा मेहनत करके तकनीकी पहलुओं सहित सभी एंगल पर काम करते हुए ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की गई तथा मामले की तह तक पहुंचकर आरोपी रोहेड़ा निवासी अभिषेक हाल निवासी शेरगढ़ तथा शेरगढ़ निवासी अंकित उर्फ साहिल को काबू कर लिया गया। mystery of the blind murder case
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ दौरान सामने आया कि आरोपी अभिषेक मृतक राजेंद्र का बेटा है। जो राजेंद्र अकसर अभिषेक की मां तथा बहन के साथ गाली गलौच करते हुए भला बुरा कहता था तथा मारपीट करता था, जिससे अभिषेक उसके साथ रंजिश रखने लगा था। राजेंद्र ने ठेके की जमीन के पैसे भी अभिषेक को देने से मना कर दिया था, जिन बातो की वजह से वह अपने पिता से रंजिश रखने लगा था। इस रंजिशन उसने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर 18 मई को रोहेड़ा स्थित उनके मकान पर गंडासी से वार करके अपने पिता की हत्या कर दी तथा दोनो मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए गए जहां से दोनो आरोपियों का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Advertisement
Advertisement

Related posts

अंजना पंवार ने कैथल प्रशासन से कहा सफाई कर्मचारियों का  समय-समय पर हो हैल्थ चैकअप, मौसम अनुसार दिए जाएं वर्दी जूतें

admin

सफीदों में मोटरसाइकिल सवार चार युवकों की मौत 

admin

कैथल में भाभी के प्यार में पड़े देवर का कत्ल, पति से अनबन के चलते देवर से मिलने आती थी 

admin

Leave a Comment

URL