AtalHind
राष्ट्रीय

एक अकेले सरदार ने नरवाना शहर की काया पल्टने का बीडा उठाया

एक अकेले सरदार ने नरवाना शहर की काया पल्टने का बीडा उठाया
साथ चलते चलते बन गया कारवां, जुड चुके है 1000 से ज्यादा लोग
नरवाना वेलफेयर मंच के संस्थापक सरदार हरचरण सिंह का कार्य सही में जनसेवा-पण्डित मेहरचन्द मुदगिल
Advertisement
नरवाना, 27 सितम्बर (नरेन्द्र जेठी)  मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया  । यह शायरी 100 प्रतिशत हमारे शहर की शान, नरवाना वेलफेयर मंच के संस्थापक सरदार हरचरण सिंह पर पूर्ण रूप से फिट बैठती है । यह बात पण्डित प्राचीन शिव मन्दिर के पूजारी व अनुभवी गणमान्य व प्रचार मंत्री पण्डित मेहरचन्द मुदगिल ने कही है ।
Advertisement
पण्डित मेहरचन्द मुदगिल ने  ने कहा कि नरवाना शहर की बेटी हमारी स्वर्गीय निर्मल ने जीवन साथी के रूप मे उनका साथ दिया, जिस शहर ने भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी के रूप मे उनको ख्याति प्रदान की, उस नरवाना शहर की सडक़ों को गढ़ा मुक्त करने और शहर की सुंदरता को चार चाँद लगाने के लिए बहुत बड़ा संकल्प लें कर जो शुरुआत आज एक कारवां बन चुकी है ।  उनके निष्काम कर्म योग से प्रभावित होकर 1000 से ज्यादा सदस्य नरवाना वेलफेयर मंच से जुड़ चुके हैं । काबिले तारीफ है कि मंच पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य कर रहा है!नरवाना शहर के मेन रोड के गड्ढे लगभग भर दिए गए है और अब अंदरुनी शहर पर ध्यान है! सिंह साहब के इस कार्य की सभी लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं । आने वाले समय में यह मंच के निष्काम कर्म योग की आवाज राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण के रूप में गूंजने वाली है ।
Advertisement
नरवाना वेलफेयर मंच ने किया कार्यकारिणी का गठन
शहर में व्याप्त समस्याओं के समाधान के प्रति प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए समाजसेवी सरदार हरचरण सिंह ने सडकों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया था, जिसे धीरे-धीरे अन्य जागरूक व्यक्तियों का सहयोग भी मिलता चला गया। इसका परिणाम यह हुआ अब शहर की अधिकतर सडकें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं। सरदार हरचरण सिंह ने बताया कि उस जिम्मेवारी को निभाते हुए उन्होंने संगठन के विस्तार करने की सोची और मंच के सदस्यों को नई जिम्मेवारियां सौंपने का फैसला लिया गया। इसके लिए मंच की कार्यकारिणी में 10 पदाधिकारियों को लिया गया है। जिनमें प्रधान हरचरण सिंह, उप प्रधान देवेंद्र जांगड़ा, सचिव एडवोकेट मनीष गुप्ता, कैशियर व मीडिया इंचार्ज ओमदत्त शर्मा, मैनेजर सतीश सेतिया, सह सचिव किरण गोयल, लीगल एडवाइजर एडवोकेट रवि भूषण गर्ग, आडिटर अंकुर गर्ग, संगठन मंत्री महासिंह श्योराण, प्रचार मंत्री पंडित मेहरचंद शर्मा शामिल हैं।
शहर की समस्याओं को लेकर हर वार्ड के पार्षद से मिलेगें वेलफेयर मंच के सदस्य
वेलफेयर मंच के सदस्यों ने समस्याओं को समाधान करने के लिए वार्ड के पार्षदों से मिलने का निश्चय किया, इसी कड़ी में वार्ड नंबर 5 के पार्षद विपुल नैन में से मिले।  विपुल नैन ने बताया की शहर की लाइटों की मरम्मत व सुलभ शौचालय की मरम्मत के टेंडर हो चुके हैं और अपने वार्ड में हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। मंच के अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह ने कहा की शहर में कहीं भी कोई काम शुरू नहीं किया गया और शहर में एसडी कन्या महाविद्यालय के पास दुकानदारों ने अपने पैसे से सुलभ शौचालय की मरम्मत करवाई, किसी भी टेंडर पर कोई कार्य नहीं हो रहा और मंच शहर की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षील है। मंच आगे हर वार्ड के पार्षद से मिलने की कोशिश करेगा और शहर की समस्याओं को उनके सामने रखेगा मंच का उद्देश्य शहरवासियो में जागृति पैदा करना और प्रशासन को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलना है। जब तक शहर की हर समस्या का हल नहीं होगा वेलफेयर मंच अपने मिशन में लगा रहेगा आज शहर में वेलफेयर मंच जनता की आवाज बन चुका है लोग बहुत परेशान हैं जब लोगों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती तो समस्याएं लेकर मंच के पास आ रहे हैं मंच अपने मिशन में लगा रहेगा और जनता की आवाज उठाने का कार्य करेगा।
Advertisement
Advertisement

Related posts

रफाल सौदे को लेकर उठे इन पांच बड़े सवालों का जवाब मोदी सरकार को ज़रूर देना चाहिए

admin

बंगाल के चुनाव परिणाम ने भाजपा को ‘एक देश, एक संस्कृति’ की सीमा बता दी है

admin

भारतीय जेलों में मौत की सजा सुनाए गए कैदियों की संख्या 561 : रिपोर्ट

editor

Leave a Comment

URL