पटौदी विधानसभा सीट-
बुजुर्गों का सम्मान और स्वाभिमान कांग्रेस की प्राथमिकता – पर्ल चौधरी
लोगों की सामाजिक सुरक्षा के लिए कांग्रेस पूरी तरह से वचनबद्ध
हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री और 500 में एलपीजी सिलेंडर
कांग्रेस पार्टी के साथ गारंटी लोगों के बीच कांग्रेस के लिए नया भरोसा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम/ पटौदी । मतदान के लिए घटना एक-एक दिन और बदलते मौसम के बीच अचानक से बनी उमस भी चुनावी उम्मीदवारों सहित समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए एक नई चुनौती बनती दिखाई दे रही है। चुनाव के लिए फिर चाहे कड़कती ठंड हो, बरसात हो, आग उगलता सूरज हो, कैसा ही मौसम हो , चंडीगढ़ विधानसभा या फिर लोकसभा तक पहुंचने के लिए लोगों के बीच पहुंचना भी जरूरी ही है । अक्सर होता भी यही है, चुनावी उम्मीदवारों का जनसंपर्क टाइम टेबल और इसी बीच में किसी ने किसी कारण से समर्थकों के आने की वजह से समय का अभाव महसूस किया जा सकता है । चुनावी मैदान में जीत के लिए दौड़ लगा रहे उम्मीदवारों से विभिन्न मुद्दों पर बात करना या फिर उनका मन टटोलना भी कोई आसान काम नहीं रह जाता । बात करते-करते बीच में मोबाइल फोन की घंटी भी बजती ही रहती है। इसी प्रकार की आपाधापी और भाग दौड़ के बीच कांग्रेस उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट पर्ल चौधरी ने एक ग्रामीण सभा से निकलते हुए कहा, जो अभी बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद देते हुए सर पर हाथ रखा । यह अनेकों अनेक बुजुर्गों का कांग्रेस पार्टी और उसके द्वारा दी गई गारंटी के प्रति एक मजबूत विश्वास है।
राजनीतिक चर्चा, उनके अपने मुद्दे और कांग्रेस पार्टी के कमिटमेंट की चर्चा के बीच श्रीमती चौधरी ने कहा भाजपा के द्वारा केवल और केवल समाज को बांटने की नीतियां बनाकर अपनी राजनीति की जा रही है। भाजपा की नीतियां इतनी ही अधिक सशक्त और जनकल्याणकारी होती तो लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने दावे के मुताबिक निश्चित रूप से 400 के पार पहुंच जाती। इसका जवाब हरियाणा प्रदेश की जनता सहित पूरे देश की जनता ने वोट की चोट के माध्यम से देने का काम कर दिखाया है। हरियाणा में भी ऐसा ही भाजपा के द्वारा किया गया, अब अधिक ज्यादा इसको दोहराने का कोई लाभ नहीं।
उन्होंने कहा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व, हरियाणा प्रदेश नेतृत्व, इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी सहित अन्य अनुभवी कांग्रेस नेताओं के द्वारा आम जनता से मांगे गए सुझाव तथा जनता की मांग पर ही सात गारंटी वाला कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र तैयार कर जनता के बीच 90 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार आम जनता से जन समर्थन के लिए पहुंच रहे हैं । मौजूदा समय में यह बात कहने में कोई परेशानी नहीं है, लोकसभा चुनाव के समान ही इस बार भी विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष के नेताओं के लिए आम जनता में नाराजगी की खबरें और घटनाएं निरंतर सामने आ रही है।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने कहा हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 2000 प्रति महीना दिया जाएगा। आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए अपना उपचार करवाना या फिर गंभीर बीमारी में ऑपरेशन करवाना बहुत बड़ी चुनौती है। जनता के द्वारा चुनी गई सरकार का संवैधानिक नैतिक दायित्व भी बनता है, जनता को तमाम प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसी कड़ी में प्रत्येक परिवार को पहले 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी और 25 लाख रुपए तक का उपचार का लाभ भी दिया जाएगा। हरियाणा प्रदेश में पुरानी पेंशन कर्मचारियों की बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील मांग है। कांग्रेस के द्वारा गारंटी दी गई है, कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा। रोजगार भी एक अपने आप में समस्या बनता जा रहा है। कांग्रेस सरकार इस प्रकार की व्यवस्था करेगी, शिक्षित, योग्य, टेक्निकल युवाओं को 200000 पक्के रोजगार उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा हरियाणा प्रदेश में किसानों को कांग्रेस अपने वादे के मुताबिक एमएसपी को कानूनी गारंटी का अमली जामा पहनाएगी । प्राकृतिक आपदा के समय में किसानेमो की फसलों में होने वाले नुकसान का तत्काल मुआवजा का भुगतान किया जाने की व्यवस्था की जाएगी । भाजपा से पहले हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस सरकार के द्वारा महात्मा गांधी आवास योजना के तहत गरीबों और जरूरतमंद भूमिहीन लोगों को आवासीय प्लाट उपलब्ध करवाते हुए उनकी रजिस्ट्री दी गई । 10 वर्ष भाजपा की सरकार हरियाणा प्रदेश में काम करती रही, लेकिन जिन लोगों के पास प्लांट की रजिस्ट्री है उनको प्लांट के कब्जे नहीं दिए गए । कांग्रेस सरकार एक बार फिर से 100 गज के प्लांट देने के साथ दो कमरे का मकान बनाकर भी उपलब्ध करवाएगी। सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करते हुए कांग्रेस पार्टी का वादा है ,कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रति महीना 6000 बुढ़ापा पेंशन 6000 दिव्यांग पेंशन 6000 विधवा पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी । कांग्रेस नेत्री श्रीमती चौधरी ने कहा कांग्रेस पार्टी की इन सात गारंटीयों की नकल करके भाजपा के द्वारा एक बार फिर से प्रदेश की भोली भाली जनता से वोट बटोरने का खेल आरंभ कर दिया गया है । लेकिन जनता अब जुमलेबाजों के जाल में नहीं फंसेगी।
Advertisement