पटौदी विधानसभा सीट पर 11 उम्मीदवारों ने ठोकी अपनी दावेदारी
जनता जनार्दन आने वाली 5 अक्टूबर को करेगी विजेता का फैसला
16 सितंबर को होगा फैसला कितने उम्मीदवार रहेंगे चुनावी मैदान में
कांग्रेस टिकट के थे 42 और भाजपा टिकट के एक दर्जन से अधिक दावेदार
फतह सिंह उजाला
पटौदी । आरक्षित पटौदी विधानसभा सीट पर वर्ष 2024 में विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन दाखिल कर दावेदारी प्रस्तुत की गई है । अपना अपना नामांकन दाखिल करने वालों में राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के अलावा अन्य पार्टी के कार्यकर्ता और आजाद उम्मीदवार भी शामिल है । अभी तक जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा पटौदी विधानसभा सीट पर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में से किसी का भी नामांकन रद्द होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
भाजपा के द्वारा सरकार की हैट्रिक बनाने के दावे को देखते हुए पटौदी विधानसभा सीट पर एक दर्जन से अधिक भाजपा की टिकट के लिए कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इसी प्रकार से कांग्रेस के पक्ष में सुनामी को देखते हुए 42 कांग्रेस नेताओं के द्वारा कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया गया। टिकट तो किसी न किसी एक ही उम्मीदवार को मिलता था और ऐसा ही हुआ भी है। दोनों पार्टियों में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का आवेदन करने वालों में रिटायर्ड मजिस्ट्रेट, एडवोकेट्स, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व विधायक, साधारण कार्यकर्ता भी शामिल रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा कार्यालय के द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विमला चौधरी के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। विमला चौधरी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की विश्वसनीय और पटौदी से पूर्व विधायक हैं । विमला चौधरी वर्ष 2014 में चुनाव लड़ी और विधायक बनकर हरियाणा विधानसभा तक पहुंची। कांग्रेस की तरफ से पटौदी के ही पूर्व विधायक और ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी की पुत्री हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव श्रीमती पर्ल चौधरी पर भरोसा करते हुए कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है । श्रीमती चौधरी ने भी अपना नामांकन कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया है। जननायक जनता पार्टी के द्वारा 2019 के अपने उम्मीदवार पाटोदी पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष दीपचंद की अनदेखी करते हुए नया उम्मीदवार अमरनाथ जेई को बनाकर उनका नामांकन करवाया गया। इंडियन नेशनल लोकदल के द्वारा भी अपने पुराने उम्मीदवार सुखबीर तंवर के कांग्रेस पार्टी में चले जाने के बाद पटौदी क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के रहने वाले पवन बोहड़ा का नामांकन करवाया गया।
इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की टिकट की दौड़ से बाहर होने के बाद प्रदीप जाटोली के द्वारा आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया। 2019 में प्रदीप जाटोली ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है। इसी प्रकार से 2014 और 2019 में कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके और 2024 में अंतिम समय तक टिकट की दौड़ में शामिल रहकर टिकट नहीं मिलने पर , सुधीर चौधरी के द्वारा आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया गया है । इनके अलावा रवि चौधरी, विमलेश, विजय कुमार, सत्यवीर और गुरदास के द्वारा आजाद या कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर अपने-अपने नामांकन जमा करवाए गए है। अब देखना यही है कि 16 सितंबर को चुनाव लड़ने के दावेदार उम्मीदवारों में से कितने उम्मीदवारों के द्वारा अपना नाम वापस लिया जाता है । इसके बाद ही पटौदी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में तेजी के साथ गर्मी भी आना आरंभ हो जाएगी।
Add A Comment