AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़हरियाणा

गुरुग्राम जिला में स्क्रूटनी में 21 का नामांकन रद्द हुए

आरक्षित पटौदी विधानसभा सीट पर चार नामांकन रद्द किए गए
Advertisement
चुनाव का नामांकन करने वाले 62  प्रत्याशियों के फॉर्म वैध
Advertisement
16 को नामांकन वापिस दोपहर 3 बजे आवंटित होगे चुनाव चिन्ह
गुरूग्राम, 13 सितंबर।गुरूग्राम की चारों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन की स्क्रूटनी शुक्रवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कोर्ट में की गयी। जिसमें 62 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, वहीं 21 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने उक्त जानकारी देते बताया कि सोमवार 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। इसके उपरान्त 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे उपरांत सभी बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने प्रत्याशियों के नामांकन रद्द करने के कारणों के बारे में बताया कि कुछ उम्मीदवार के एफिडिवेट में कमियां थी, तो कुछ के फॉर्म में कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द किया गया है। वहीं कुछ प्रत्याशियों ने चार सेट, तो किसी ने तीन व दो सेट जमा कराए थे।
Advertisement
Advertisement
पटौदी में इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध
पटौदी के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश लुहाच की अध्यक्षता में की गई स्क्रूटनी में चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया व  8 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें जननायक जनता पार्टी से अमरनाथ जेई, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से पर्ल चौधरी, इंडियन नेशनल लोकदल से पवन कुमार बहोड़ा, आम आदमी पार्टी से प्रदीप जाटौली, भारतीय जनता पार्टी से बिमला चौधरी, निर्दलीय उम्मीदवार सुधीर, सत्यवीर व गुरदास का नाम शामिल है।
Advertisement
Advertisement
सोहना में इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध
सोहना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होशियार सिंह की अध्यक्षता में की गई स्क्रूटनी में 6 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया व  19 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें भारतीय जनता पार्टी से तेजपाल, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रोहताश सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुंदर भड़ाना, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से अताउल्ला खान, आजाद समाज पार्टी (कांसीराम) से विनेश कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार अरिदमन सिंह, कल्याण सिंह, जावेद एहमद, दयाराम, प्रदीप खटाना, पुष्पेंद्र सिंह, मनीता गर्ग, वशिष्ट कुमार गोयल, शमसुद्दीन, साहीन शम्स, सहाब खान, सुभाष चंद व हँसीरा बेगम का नाम शामिल है।
Advertisement
Advertisement
बादशाहपुर में इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध
Advertisement
बादशाहपुर के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंकित चौकसी की अध्यक्षता में की गई स्क्रूटनी में 7 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया व 15 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें बहुजन समाज पार्टी से जोगिंदर सिंह, भारतीय जनता पार्टी से नरबीर सिंह, आम आदमी पार्टी से बीर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से वर्धन यादव, जननायक जनता पार्टी से सुरेंद्र कुमार,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चंद्रपाल, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कम्युनिस्ट) से बलवान सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदिनी जांघू, महिमा श्रीवास्तव, रविंद्र यादव, राकेश भारद्वाज,रामभक्त यादव, रोशनी देवी, विनोद कुमार व सतीश का नाम शामिल है।
Advertisement
गुड़गांव में इन प्रत्याशियों का नामांकन वैध
गुड़गांव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई स्क्रूटनी में 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया व 20 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया, उनमें जननायक जनता पार्टी से अशोक जांगड़ा, इंडियन नेशनल लोकदल से गौरव भाटी, आम आदमी पार्टी से निशांत आंनद, भारतीय जनता पार्टी के मुकेश शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से मोहित ग्रोवर, जनसेवक पार्टी से अंकित अलग, नेहरू जनहित कॉंग्रेस से जवाहर लाल, भारतीय किसान पार्टी से राजेश, निर्दलीय उम्मीदवार में अक्षत गैत, देव प्रसना गोयल, नरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार बत्रा, नवीन गोयल, महाबीर सिंह, मुकेश शर्मा, मोनिका गोयल, रवींद्र कुमार गुप्ता, संजय लाल, सुनील व सोहन लाल शर्मा का नाम शामिल है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

HARYANA NEWS-साढौरा में आठ लोग मिट्टी  में दबे 2  महिलाओं की मौत 

editor

आरोपी आशीष मिश्रा ग़ुंडा है और लोगों के लिए भी खतरा है   -क्या मेरा बेटा ’लवप्रीत    कुत्ते से भी बदतर था. पीड़ित  परिवार 

admin

ज़मानत देने के लिए कठिन शर्तें लगाना ज़मानत से इनकार करने के समान: सुप्रीम कोर्ट

admin

Leave a Comment

URL