पटौदी विधानसभा सीट
स्वर्गीय भूपेंद्र के काम को कांग्रेस की जीत में बदले : पूर्व सीएम हुड्डा
Advertisement
कांग्रेस को रिकॉर्ड वोट के अंतर से जीत कर नया इतिहास बनाएं
Advertisement
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पर्ल चौधरी को दिया आशीर्वाद और शुभकामना
श्रीमती चौधरी बोली पार्टी और पार्टी नेताओं के भरोसे पर खरा उतरूंगी
Advertisement
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । कहावत भी है, कहा भी गया है और कहा भी जाता आ रहा है कि इतिहास अपने आप को अवश्य दोहराता है । शनिवार आरक्षित विधानसभा सीट पटौदी से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती पर्ल चौधरी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से चुनाव में विजय श्री का आशीर्वाद लेने के लिए विशेष रूप से पहुंची । इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह चौधरी की पुत्री श्रीमती चौधरी को विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करते हुए राजनीतिक कामयाबी के लिए मार्गदर्शन भी किया।
Advertisement
Advertisement
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेने के बाद एक नई ऊर्जा से भरपूर प्रदेश कांग्रेस के एससी सेल की प्रदेश महासचिव श्रीमती चौधरी ने बताया अनुभवी राजनेताओं का मार्गदर्शन निश्चित रूप से गागर में सागर ही होता है । उन्होंने बताया कि आदरणीय हुड्डा जी ने भरोसा जताया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में पटौदी सीट पर कांग्रेस को रिकॉर्ड तोड़ वोट के अंतर से जीत मिलनी चाहिए। वर्ष 2005 में पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी के द्वारा 41000 से अधिक वोट लेकर हरियाणा प्रदेश कि कांग्रेस सरकार बनाने में पटौदी की जनता के आशीर्वाद से सहयोग प्रदान किया। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के साथ बैठक और मुलाकात बेशक संक्षिप्त रही हो, लेकिन इस दौरान बहुत कुछ राजनीति में लंबे समय तक जनता का विश्वास जीतने के लिए भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
Advertisement
उन्होंने बताया स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी अपनी स्पष्ट वादिता और सामूहिक जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करवाने मैं ही भरोसा रखते थे। पटौदी क्षेत्र में स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी के कार्यकाल के दौरान और कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में करवाए गए विकास कार्य आज भी विपक्षी दलों के लिए एक नजीर बने हुए हैं श्रीमती पर्ल चौधरी ने आश्वासन दिया है कि पटौदी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को पटौदी की 36 बिरादरी और सभी धर्म वर्ग संप्रदाय के जन समर्थन के सहयोग से विजयी बनाकर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश तथा शीर्ष नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरूंगी । संक्षिप्त मुलाकात के दौरान मौजूदा समय में पटौदी के राजनीतिक हालात और यहां की मुख्य समस्याओं के संदर्भ में भी चर्चा करते हुए संज्ञान में लाया गया।
Advertisement
Advertisement