अटल हिन्द ब्यूरो /फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं का दसवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में 125 छात्राओं ने सेकेंडरी की परीक्षा दी थी । जिसमें 125 की 125 छात्राएं उत्तीर्ण रही। इस विद्यालय की 24 छात्राओं ने मेरिट प्राप्त की।Pataudi Girls Senior Secondary School result was 100 percent
शिवानी सुपुत्री विनोद कुमार ने484/500 (96.8) प्रतिशत, वंदना शुक्ला सुपुत्री अशोक कुमार 479/500 (95.8) प्रतिशत, नंदनी सिंह सुपुत्री रामकिशोर ने 472/500 (94.4) प्रतिशत अंक हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया। यह विद्यालय लड़कियों की शिक्षा के लिए एक बेहतर विद्यालय है। यहा अनुशासन कड़ी मेहनत के द्वारा छात्राओं को शिक्षा दान की जाती है ।
उन्होंने कहा सभी अध्यापक प्राध्यापक कठिन परिश्रम करते हैं। यह परिणाम ही उनकी उनके परिश्रम का फल है। इस विद्यालय का माहौल खुशनुमा रहता है। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश कुमार विनोद कुमार रामफूल पवन कुमार धर्मवीर सिंह सजय कुमार श्रीमती मनोरमा श्रीमती प्रीतिका श्रीमती प्रियंका श्रीमती कविता , जसवंत, अजीत, प्रेम रोहिल्ला, महेश कुमार, देवेंद्र कुमार, बाबूलाल, मूलचंद सभी प्रवक्ताओं ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Advertisement