AtalHind
टॉप न्यूज़राजनीतिहरियाणा

Pataudi Jatoli Mandi Municipal Council-पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा में पॉलीटिकल होर्डिंग हटाने का दावा

नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी द्वारा हटवाये गये पॉलिटिकल होर्डिंग
Advertisement
सीमा क्षेत्र में पटौदी और हेली मंडी सहित आसपास के 10 गांव भी शामिल
Advertisement
जिला उपायुक्त के सख्त आदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करें
फतह सिंह उजाला
Advertisement
पटौदी। विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही लागू आदर्श आचार संहिता का पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के द्वारा नियमानुसार  पालन किया जा रहा है विधानसभा आम चुनाव 2024 में  आदर्श आचार सहींता लगते ही नगरपरिषद द्वारा सभी राजनैतिक होर्डिंग पोस्टर फ्लेक्स में अन्य प्रचार सामग्री को शहर से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं ।
पटौदी जाटोली मंडी नगरी परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने जानकारी देते हुए बताया एमसीसी में बिना अनुमति के कोई भी होर्डिंग , बैनर , पोस्टर परिषद की सीमा क्षेत्र में नहीं लगा सकता । सहायक रिटर्निंग अधिकारी पटौदी विधानसभा की अनुमति प्राप्त करने उपरान्त चिह्नित किये गये स्थानों पर ही होर्डिंग, बैनर ,  पोस्टर, स्टिकर लगा सकते हैं । यदि बिना अनुमति के प्रचार हेतू होल्डिंग या अन्य प्रचार विज्ञापन लगाये पाये गये तो तुरन्त प्रभाव से हटा दिये जाएँगे।
Advertisement
बताया बुधवार  को इस विषय बारे अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम ( नोडल ऑफिसर एमसीसी ज़िला गुरुग्राम )  बलप्रीत सिंह द्वारा भी ज़िला स्तर पर बैठक ली  गयी और सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी से अपील की जाती हैं कि कोई भी होर्डिंग, पोस्टर, बैनर इत्यादि बिना प्रशासन की अनुमति के पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद सीमा क्षेत्र में नहीं लगाएं।
Advertisement
परिषद के दावे में नहीं दम
लेकिन अभी भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे नेताओं के चुनाव लड़ने संबंधित दावे के फ्लेक्स पोस्टर इत्यादि लगे हुए देखने के लिए मिल रहे हैं । हालांकि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पॉलिटिकल पार्टियों और चुनाव लड़ने के दावेदार नेताओं के प्रचार सामग्री हटाने का काम आरंभ कर दिया गया था । इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा 72 घंटे का समय भी दिया गया । लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी नेताओं के प्रचार पोस्टर यहां वहां लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।Pataudi Jatoli Mandi Municipal Council
Advertisement
धार्मिक आयोजन प्रचार का नया तरीका
Advertisement
धर्म कर्म भारतीय सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है । इसी कड़ी में धार्मिक आयोजन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विशेष रूप से चुनाव के मौसम में राजनेताओं को बुलाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है। इसके अंदर आयोजक और राजनेता दोनों को अपना-अपना हित अधिक दिखाई देता है। इसी कड़ी के अंदर शहर में धार्मिक आयोजन के प्रचार और आमंत्रण के लगाए गए फ्लेक्स में भी नेताओं के चेहरे अलग ही दिखाई देते हैं । धार्मिक आयोजन की प्रचार सामग्री में चुनाव लड़ने के दावेदार और पॉलिटिकल पार्टियों के नेताओं के द्वारा अपने प्रचार का नया तरीका भी आचार संहिता के बीच निकाल लिया गया।
Advertisement

Related posts

मारुति सुजुकी के बर्खास्त मजदूरों की बहाली का मुद्दा हआ गरम

atalhind

नरेंद्र मोदी के अग्निपथ को लेकर भड़की ‘अग्नि’ :सचिन ( 22) ने अग्निपथ योजना से मायूस होकर आत्महत्या की

atalhind

16 मामलो में 16 आरोपी काबु, एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम आप्रेशन धावा बोल

atalhind

Leave a Comment

URL