AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़हरियाणा

भाजपा के लिए विक्ट्री की हैट्रिक, बिमला के लिए चुनौती !

राजनीतिक आका राव इंद्रजीत के विश्वास को देनी होगी और मजबूती
Advertisement
बिलासपुर महापंचायत में  फूटी नाराजगी को दूर करना भी एक चुनौती
Advertisement
इस बार नरेंद्र मोदी के माया वाली नाम की हवा भी नहीं चल रही
अलग-अलग भाजपा नेताओं के समर्थकों को लाना होगा एक साथ
Advertisement
फतह सिंह उजाला
पटौदी ।हरियाणा विधानसभा में पहुँचाने के लिए वर्ष 2024 में सत्ता के संघर्ष के लिए मुकाबला सीधा और सीधा सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्ष कांग्रेस के बीच में ही है । दोनों पार्टियों के द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम का बेसब्री से इंतजार बना रहा। आखिरकार कांग्रेस पार्टी को खुली चुनौती देते हुए भाजपा ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी। आरक्षित पटौदी विधानसभा सीट पर एक बार फिर से पूर्व विधायक श्रीमती बिमला चौधरी को ही उम्मीदवार बनाया गया है । नामांकन में केवल मात्र दो दिन बाकी है , 12 सितंबर को नामांकन का अंतिम दिन है। अब देखना यही है कि मंगल पटौदी विधानसभा सीट पर भाजपा की बिमला के लिए कितना मंगलकारी साबित हो सकेगा ? एक बार फिर से भाजपा की टिकट पर दावेदारी ठोकते आ रहे विधायक सत्य प्रकाश के लिए मंगल निश्चित रूप से मंगल नहीं रहा है।
Advertisement
Advertisement
पटौदी से भाजपा उम्मीदवार के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक को ही प्राथमिकता दी गई।  कथित रूप से पटौदी से विधायक सत्य प्रकाश के द्वारा भी टिकट के लिए दावेदारी पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मार्फत की गई। दूसरी तरफ बताया गया है राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा पूर्व विधायक विमला चौधरी और आजाद चुनाव लड़ चुके नरेंद्र पहाड़ी के नाम की सिफारिश की गई। इन दोनों में मंगल वास्तव में पूर्व विधायक बिमला चौधरी के लिए मंगल साबित हुआ है । गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है, मंगलवार नामांकन का समय बीत चुका है और बीच में एक दिन बुधवार का सभी प्रकार की तैयारी सहित औपचारिकताएं पूरी करने के लिए बचा हुआ है।
Advertisement
Advertisement
किंतु – परंतु नहीं कहते हुए सीधी सीधी बात यही है कि  कांग्रेस पार्टी के द्वारा सत्ताधारी भाजपा को राजनीतिक रूप से जबरदस्त टक्कर दी जा रही है। उसको ध्यान में रखते हुए किंतु परंतु नहीं कहते हुए सीधी सीधी बात यही है कि बिमल चौधरी के लिए अपने राजनीतिक आका राव इंद्रजीत सिंह के विश्वास को और अधिक मजबूत बनाना भी एक राजनीतिक चुनौती बनी हुई महसूस की जा रही है। विमला चौधरी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सिफारिश पर ही वर्ष 2014 में भाजपा की उम्मीदवार बनी और पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 75198 वोट प्राप्त करके जिला गुरुग्राम की हरियाणा बनने के बाद पहली महिला विधायक होने का गौरव प्राप्त किया।
Advertisement
Advertisement
इसी कड़ी में यह बात याद दिलाना भी बहुत जरूरी है कि बिलासपुर में  आधे अधूरे फ्लाई ओवर के मुद्दे को लेकर बुलाई गई 108 गांव की महापंचायत के मंच पर जो कुछ भी घटा। वह निश्चित रूप से 5 अक्टूबर तक कहीं ना कहीं लोगों के बीच चर्चा के साथ सवाल बना ही रहेगा । चुनाव का मौसम एक ऐसा मौसम है, जिसमें राजनेताओं के द्वारा किए गए वादे और घोषणाएं अंकुरित होकर एक प्रकार से खरपतवार का रूप भी ले लेते हैं । अब फसल खेत में हो या फिर राजनीति के मैदान में वोट की फसल हो , इस प्रकार का खरपतवार निश्चित रूप से परेशानी का कारण बनता ही रहता है। महापंचायत में जब पूर्व विधायक बिमवला  चौधरी के द्वारा अपने राजनीतिक आका केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर समस्या के समाधान की बात कही गई, उसी समय जो कुछ घटा , अब वह कुछ दोहराना उचित भी नहीं है । इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी बिलासपुर फ्लाई ओवर तथा यहां सर्विस लाइन के अलावा राठीवास में अंडरपास फुटओवर ब्रिज बिलासपुर चौक पर फुट ओवर ब्रिज स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए यू कट अथवा यू टर्न की समस्या भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष संज्ञान में लाई गई । लोकसभा चुनाव के बाद इसका परिणाम यही सामने आ रहा है कि क्षेत्र के लोग अब दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर ही महापंचायत का तंबू लगाकर हाईवे जाम करने का निर्णय सहित चुनाव का बहिष्कार का मन भी बन चुके हैं ।
Advertisement
Advertisement
लोकसभा चुनाव में भाजपा के राव इंद्रजीत के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व विधायक विमला चौधरी और आरती राव को भी मिले अनुभव या ग्रामीणों के द्वारा किए गए सवाल जवाब अभी भूले भी नहीं होंगे । कुल मिलाकर राव इंद्रजीत सिंह के सबसे मजबूत राजनीतिक गढ़ पटौदी में  हीं किंतु परंतु नहीं कहते हुए सीधी सीधी बात यही है कि बिमला चौधरी को राव इंद्रजीत सिंह के नाम का खोया हुआ विश्वास जनता के बीच में नए सिरे से पैदा करना चुनौती ही साबित हो सकता है । अब जब तक मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के द्वारा पटौदी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर दिया जाता , तब तक इंतजार करना होगा। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार  बिमला  चौधरी और कांग्रेस के उम्मीदवार का चेहरा सामने आने के बाद ही यहां होने वाले राजनीतिक दंगल में हार जीत का लोगों के बीच अपना-अपना गुणा भाग भी आरंभ हो जाएगा।
Advertisement
Advertisement

Related posts

HARYANA NEWS-हरियाणा की राजनीति में तीन सफल लाल एक नाकाम लाल शामिल 

editor

GURUGRAM NEWS-पहलवान स्वरूप ने जीती सबसे बड़ी एक लाख रुपए की कुश्त

editor

Kaithal bjp के पाला राम सैनी जेजेपी में हुए शामिल, कार्यकर्ताओं सहित पहना जेजेपी का पटका

atalhind

Leave a Comment

URL