देश की अर्थव्यवस्था में किसान और किसानी का अहम योगदान- पर्ल चौधरी
Advertisement
भाजपा का बस्ता हुआ खाली जनता के बीच झूठे वादे परोसे जा रहे
Advertisement
पटौदी को सीएम सिटी का गौरव दिलवाले के लिए होगी पैरवी
शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, आवास यह सभी सामाजिक और मौलिक अधिकार
Advertisement
एमएललए बनी तो अपने कार्यकाल में शहीद ठाकुर अब्बू सिंह का स्मारक बनेगा
Advertisement
फतह सिंह उजाला
पटौदी । देश की अर्थव्यवस्था में किसान और किसानी का महत्वपूर्ण योगदान था, योगदान है और योगदान रहेगा। 2024 के विधानसभा चुनाव में मौका मिला तो हरियाणा विधानसभा में किसानों की सभी फैसले पूरी की पूरी खरीद किया जाने की मांग की जाएगी। कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने घोषणा पत्र में एमएसपी को कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है । देखा जाए तो किसानों के द्वारा उपजाई गई पूरी फसल खरीदने का सरकार का प्रावधान होना चाहिए । यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव और पटौदी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार पटौदी के पूर्व विधायक स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी की पुत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर पंकज डावर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएल शर्मा , अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी और अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे।
Advertisement
कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने कहा भाजपा ने किसानों के साथ ही नहीं, सभी वर्गों के साथ झूठे वादे कर धोखा किया है । तीन काले कृषि कानून किसानों पर पहले जबरदस्ती लगाएं और उसके बाद 750 किसानों की शहादत के बाद काले कानून को वापस लिया गया । उन्होंने कहा कांग्रेस की नीतियां केंद्र में और प्रदेश में किसानों के हित की रही है । दक्षिणी हरियाणा अहीरवाल क्षेत्र सैनिकों की खान है और यहां आजादी के आंदोलन में भी शहीद हुए हैं। 1857 के शहीद ठाकुर अब्बू सिंह के सम्मान और शहीद स्मारक के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा विधायक बनने के बाद अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में 1857 के शहीद ठाकुर अब्बू सिंह का शहीद स्मारक बनाकर सभी शहीदों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा 10 वर्ष के भाजपा के कार्यकाल में विशेष रूप से हरियाणा प्रदेश में अंतिम समय में भाजपा की सरकार के द्वारा नॉनस्टॉप घोषणा की गई । परिणाम स्वरूप अब चुनाव के समय जनता के बीच जाने से पहले भाजपा का बस्ता पूरी तरह से खाली हो चुका है । कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए साथ चुनावी वायदे से ही भाजपा के द्वारा कॉपी पेस्ट करके प्रदेश की भोली भाली जनता को बरगलाने के लिए वायदे पर परोसे जा रहे हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा पटौदी को सीएम सिटी का गौरव मिलना चाहिए, यह पटौदी और यहां की जनता के लिए अब भावनात्मक मुद्दा बन चुका है । कांग्रेस सरकार बनने पर इस विषय में जो भी कमेटी बनेगी, उसके समक्ष पटौदी को जिला बनाने की मजबूती के साथ पैरवी की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
अपने चुनावी वादे और कांग्रेस के द्वारा घोषित गारंटी पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने बताया महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2000 प्रति महीना तथा 500 में गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बुढ़ापा और दिव्यांग तथा विधवा को 6000 प्रति महीना समान राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। हरियाणा में पुरानी पेंशन (ओपीएस)एक बहुत बड़ा मुद्दा है, हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन को बिना किसी विलंब के बहाल किया जाएगा। भाजपा के शासनकाल में पूरा हरियाणा नशे का शिकार बनता जा रहा है। कांग्रेस का संकल्प है, हरियाणा को नशा मुक्त प्रदेश बनाते हुए बेरोजगार युवकों को 2 लाख पक्के रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे । प्रत्येक परिवार को महीने में 300 यूनिट बिजली निशुल्क तथा 25 लख रुपए तक का इलाज सरकारी खर्च पर करने की सुविधा मिलेगी।
Advertisement
उन्होंने कहा भाजपा से पहले कांग्रेस शासन काल के दौरान गरीबों को हरियाणा प्रदेश में सो-सो गज के प्लाट दिए गए । लेकिन भाजपा 10 साल तक कुंडली मारे बैठी रही , अब अंतिम समय में वंचित लोगों को दस्तावेज सौंप कर हमदर्दी दिखाई गई। वास्तव में आज भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनको कांग्रेस शासन काल के रजिस्ट्री करवाई गई , लेकिन कब्जे आज तक नहीं दिए गए हैं । इसी कड़ी में दो कमरों का मकान गरीब और जरूरतमंद लोगों को बनाकर उपलब्ध करवाया जाएगा। कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने कहा प्राकृतिक आपदा होने पर किसानों की फसल के नुकसान का मुआवजा बिना किसी लाग लपेट के उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी । पिछड़ा वर्ग को अधिकार देने के लिए कांग्रेस पार्टी अपने वायदे के मुताबिक जातिगत सर्वे करवाते हुए क्रीमी लेयर की सीमा को 10 लख रुपए तक करने का काम करेगी। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता पूरी तरह से राजनीतिक बदलाव का अपना फैसला किए हुए हैं । केवल इंतजार किया जा रहा है 5 अक्टूबर का। जब प्रदेश की जनता हाथ के निशान वाला बटन दबाकर, हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत की मजबूत सरकार बनाने का अपना फैसला करेगी।
Advertisement
Advertisement