AtalHind
चण्डीगढ़ (Chandigarh)टॉप न्यूज़हरियाणा

RAM RAHIM -हरियाणा बीजेपी सरकार व हत्या व बलात्कार के दोषी  राम रहीम का प्यार फिर परवान चढ़ा

हरियाणा बीजेपी सरकार व हत्या व बलात्कार के दोषी  राम रहीम का प्यार फिर परवान चढ़ा
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )
कभी राम रहीम को खुद जेल भिजवाने वाली हरियाणा बीजेपी सरकार अपनी दोगली नीति के चलते और चुनाव में जीत हासिल हो इसलिए हर हथकंडे अपना रही है।राम रहीम 25 अगस्त 2017 से रोहतक जेल में बंद है। डेरे की पूर्व साध्वियों से दुष्कर्म और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में राम रहीम को दोषी करार दिया गया था।
Advertisement
सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम और हरियाणा बीजेपी का प्यार आसमान छू रहा है क्योंकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है और हत्या ,और बलात्कार के दोष में जेल में बंद राम रहीम का वोट बैंक बहुत बड़ा है बीजेपी को सिर्फ वोट चाहिए इसके लिए हत्यारा और या बलात्कारी किसी पर भी अपना दिल लुटा सकती है। गौरतलब है की हरियाणा की जेलों में लाखों अपराधी जिनमे बलात्कारी  और हत्यारे भी शामिल है  लेकिन बीजेपी उन पर कभी मेहरवान हुई हो या उन्हें जितनी पैरोल राम रहीम को मिली है उनसे भी आधी दी हो देखने में नहीं आया क्योंकि वे सिर्फ अपराधी है वोट बेंकर नहीं ?
राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई थी
2002 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। छत्रपति अपने समाचार पत्र में डेरा से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करते थे। पत्रकार छत्रपति की हत्या के बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया था और बाद में इसे CBI को सौंप दिया गया था। CBI ने 2007 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी और इसमें डेरा प्रमुख राम रहीम को हत्या की साजिश रचने का आरोपी माना था। इससे पहले 28 अगस्त 2017 में CBI की विशेष कोर्ट ने दो महिलाओं के साथ रेप के मामले में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी।
Advertisement
हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024) की आहट के बीच डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को पैरोल दी है.हाईकोर्ट से याचिका का निपटारा होने के बाद अब राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है.. मंगलवार को राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल (Sunaria Jail) से बाहर निकले गए है. गौरतलब है कि हरियाणा में भी राम रहीम को पैरोल या फरलो देने को लेकर एक याचिका दाखिल हुई थी और कोर्ट ने सरकार को इस पर फैसला लेने के लिए कहा था.
गौरतलब है कि डेरा मुखी राम रहीम 2 अलग-अलग मामलों में सजा काट रहा है. 17 जनवरी 2019 और 18 अक्टूबर 2021 को राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 2 महिला अनुयायियों से रेप के मामले में राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है. वहीं, पत्रकार मर्डर केस में भी राम रहीम जेल  में बंद है.
राम रहीम को पैरोल और फरलो देने पर अक्सर विवाद होता रहता है और सरकार पर आरोप लगते रहते हैं कि सियासी लाभ लेने के लिए सरकार राम रहीम को पैरोल देती है. इस पर, हाईकोर्ट तक राम-रहीम की फरलो का मामला गया था. लेकिन कोर्ट ने हरियाणा सरकार को पैरोल-फरलो देने का अधिकार दिया था और अब राम-रहीम जेल से बाहर आ गया है.
Advertisement
राम रहीम (Sirsa Dera chief Ram Rahim)को कब-कब मिल चुकी है पैरोल?
24 अक्टूबर साल 2020- 1 दिन पैरोल.
21 मई साल 2021- 1 दिन की पैरोल.
अक्टूबर साल 2022- 40 दिन पैरोल.
जून साल 2022- 1 महीने की पैरोल.
7 फरवरी साल 2022- 21 दिन की पैरोल.
21 जनवरी 2023- 40 दिन की पैरोल.
20 जुलाई 2023- 30 दिन की पैरोल.
नवंबर साल 2023- 21 दिन की पैरोल.
19 जनवरी साल 2024- 50 दिन की पैरोल, बाद में इसमें 10 दिन और बढ़ाया.
अब 12 अगस्त को फिर से 21 दिन का फरलो दिया गया है.
Advertisement
Advertisement

Related posts

मां भारती के श्रीचरणों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धा अमर शहीद हेमू कालाणी

atalhind

दिल्ली कोर्ट में गैंगवार : टिल्लू गैंग ने वकीलों के वेश में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को उड़ाया

atalhind

Bharat यहाँ मर्दों की एंट्री क्यों है बैन ?

editor

Leave a Comment

URL