कैथल, 15 मई (अटल हिन्द ब्यूरो )
पिछले दिनों में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी उपासना द्वारा दिए गए निर्देशों पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये, जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, एक बाइक, उपकरण, 8000 रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 3 क्विंटल 6 किलो तांबा तार व खेतों में लगे सबमर्सिबल बोर की 40 किलो केबल की तार बरामद किए गए। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना गुहला, चीका, सीवन व सदर क्षेत्र अंतर्गत की ट्रांसफार्मर चोरी तथा खेत से तार चोरी की 152 वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। एसपी उपासना द्वारा सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह तथा उनकी टीम को उनकी उल्लेखनीय सफलता के दृष्टिगत बधाई दी गई है।Vicious thief gang busted in Kaithal
Advertisement
प्रेस वार्ता दौरान एसपी उपासना ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गांव दुसेरपुर निवासी रोशनलाल की शिकायत अनुसार 1 मई 2024 की रात गांव दुसेरपुर के 3 खेतों से 3 ट्रांसफार्मर का सामान अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। मामले को सीआईए-1 के सुपुर्द करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गये थे। आदेशों पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में एसआई रणजीत सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार एसआई नत्थू राम, एएसआई कमलजीत, एचसी जयवीर, एचसी सुभाष, एचसी दिनेश, एचसी सुखपाल, सिपाही संदीप की टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबरी के आधार पर व साइबर सैल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह की टीम की सहायता से कार्यवाही करते हुए पातड़ा, पंजाब से 7 मई को आरोपी छोटी ढिन्डोली थाना दिड़बा जिला संगरूर पंजाब निवासी अमनदीप सिंह तथा चुनागरा रोड़ टिब्बा बस्ती पातड़ा जिला पटियाला पंजाब निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिनका माननीय न्यायालय से 8 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया । रिमांड के दौरान दिनांक 10 मई को अन्य आरोपी चुनागरा रोड़ टिब्बा बस्ती पातड़ा जिला पटियाला पंजाब निवासी राजकुमार व कर्ण को गिरफ्तार किया गया । जिनका भी माननीय न्यायालय से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि दौरान व्यापक पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिला कैथल के थाना गुहला, चीका, सदर व सीवन के क्षेत्र में कुल 152 चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे कबूल किया जिनमें ट्रांसफार्मर चोरी की 144 वारदात तथा खेतों से सबमर्सिबल बोर की केबल चोरी की 8 वारदाते शामिल है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, एक बाइक, उपकरण, 8000 रुपये, ट्रांसफार्मरों से चोरी की गई 3 क्विंटल 6 किलो तांबा तार व खेतों में लगे सबमर्सिबल बोर की 40 किलो केबल की तार बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि आरोपी दिन के समय बाईक पर वारदात करने के लिए खेतों में लगे ट्रांसफार्मर की रेकी करते थे तथा रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करके आरोपी पातड़ां स्थित कबाडी को व चलते फिरते कबाडियों को बेच देते थे। कुछ सामान आरोपी बेचने की फिराक मे थे जिसको बरामद किया गया है।
Advertisement