कुरुक्षेत्र के झांसा कस्बे में स्कूल के 24 बच्चों को हुआ पीलिया
कुरुक्षेत्र(दैनिक अटल हिन्द)
झांसा कस्बे में गंदा पानी पीने से निजी स्कूल के दो दर्जन स्कूली बच्चे अचानक ही बीमार हो गए.इसमें से चौबीस में पीलिया कन्फर्म हुआ है. पीलिया बीमारी की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है. परिजन बच्चों का इलाज करवा रहे है ताकि बीमारी ज्यादा ना बढ़े. हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी स्कूल प्रशासन पर कोई असर नहीं है. बहानेबाजी के बाद स्कूल प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ रहा है.
Advertisement
उन्होंने इसे मौसम की वजह से होने वाली बीमारी बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि ये इत्तेफाक है कि एक साथ इतने बच्चे वह भी एक ही स्कूल के, पीलिया के शिकार हुए हैं.
डॉक्टर ने गंदे पानी को ठहराया जिम्मेदार
मामले को लेकर जिस अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है, वहां के डॉक्टरों का कहना है कि ये स्थिति गंदे पानी को पीने की वजह से हुई है. उनके मुताबिक़, स्कूल की पानी का टैंक दूषित रहा होगा. जब बच्चों ने इस टंकी का पानी पिया, उसके बाद उनकी स्थिति खराब हो गई. हालांकि, डॉक्टरों के इस बयान को स्कूल प्रबंधन ने सिरे से नकार दिया.
स्कूल ने किया इंकार
डॉक्टरों के इस बयान को स्कूल प्रबंधन ने खारिज कर दिया है. स्कूल की प्रबंध निदेशक उषा गुप्ता ने इसे मौसम का बदलाव बताया. उन्होंने कहा कि इस समय मौसम ही ऐसा है कि बीमारियां आम हो गई है. बात स्कूल की टंकी की सफाई की करें तो हाल ही में इसकी सफाई की गई है. क्लोरीन डालकर इसकी सफाई की गई है. फिलहाल बीमार बच्चों की लिस्ट बनाकर उनसे भी संपर्क किया जा रहा है. ताकि बचाव अभियान चलाया जा सके.
Advertisement
Advertisement