AtalHind
चण्डीगढ़ (Chandigarh)टॉप न्यूज़धर्महरियाणा

Kanhaiya Mittal-बीजेपी के गायक  कन्हैया मित्तल  को बीजेपी ने दिखाई औकात ,अब कांग्रेस में जाएंगे ?

चंडीगढ़ (राजकुमार अग्रवाल )
धर्म के नाम पर कीर्तन करने वाले कन्हैया मित्तल जहा जागरण के दौरान धार्मिक विचारधारा का कार्यक्रम काम और बीजेपी का गुणगान ज्यादा करते दिखाई देते थे उसी कन्हैया मित्तल को बीजेपी ने घास नहीं डाली तो कन्हैया मित्तल बोले बीजेपी में कब था मै यानी इस भजन गायक या यूँ कह लीजिये बीजेपी गायक को हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की इच्छा हुई थी।लेकिन भगवान् की मर्जी के आगे किसकी चलती है बेचारे कन्हैया मित्तल ने कोई ऐसा जागरण मंच छोड़ा होगा जहाँ अंध भगत की तरह बीजेपी प्रचारक क्र तौर पर भाषण ना दिए हों कन्हैया मित्तल जागरण तो भगवान् के नाम पर करते थे लेकिन इस दौरान उनका प्रवचन धार्मिक कम और बीजेपी के समर्थन और अल्पसंख्यकों के खिलाफ ज्यादा होता था।
Advertisement
  कौन हैं कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. वे खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भजन गाते हैं. उनकी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी डिमांड है. महज 7 साल की उम्र से उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू में कन्हैया मित्तल ने बताया था कि उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचने का काम किया करते थे. उन्होंने खुद भी सामान बेचने का काम किया.कन्हैया मित्तल का सपना आईपीएस बनने का था. फिर जब उन्होंने भजन गाना शुरू किया तो लोगों ने उन्हें काफी सराहा. इसके बाद उन्हें लगा कि इसी पैशन को प्रोफेशन बनाना चाहिए. अब हरियाणा चुनाव से पहले उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं तेज हो गई है. बता दें कि कन्हैया कई बाद अपने मंच से खुलकर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर चुके हैं.
Advertisement

 

 

 

हरियाणा विधानसभा  चुनाव से बीच बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है.  भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कन्हैया पंचकूला सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि पार्टी ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया. इस फैसले से कन्हैया नाराज हैं. अब ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे….’ गाकर फेमस हुए सिंगर कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि हरियाणा चुनाव से पहले वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कन्हैया मित्तल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, ‘एक दोस्त का फोन आया. मैंने उनसे अपने मन की बात कही. मैंने कहा कि हो सकता है मैं कांग्रेस जॉइन करूं. मुझे लगता है कि सनातन की बात करने वाला सिर्फ एक दल न हो. हर दल से सनातन की बात होनी चाहिए. हर किसी की मदद करने के लिए सभी दल से बात होनी चाहिए.’

 

 

 

 

मैं कभी बीजेपी में था नहीं- कन्हैया मित्तल
Advertisement
कन्हैया मित्तल ने कहा, ‘बीजेपी से मेरा ऐसा कोई मतभेद या मनभेद नहीं है. कुछ लोग कह रहे हैं कि टिकट नहीं मिला पंचकूला से. इस वजह से कांग्रेस जॉइन कर रहे है. ऐसा नहीं है. टिकट मेरे लिए बड़ी बात नहीं है. मेरी दोस्ती सभी से हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी को वोट दो. मैंने कहां जो राम मंदिर के लिए काम करे, जो सनातन का साथ दे, उसके लिए काम करो. मैं बीजेपी में कभी मूलरूप से था भी नहीं. हां, ऊपर से मुझे बुलाया जाता था. योगी आदित्यनाथ हमारे गुरू हैं. आज भी है और कल भी रहेंगे, चाहे मैं किसी भी पार्टी में जाऊं, उससे फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस में जाने का मेरा मन है. कांग्रेस जॉइन करने की जानकारी जल्द शेयर करूंगा.’
आपको याद होगा कैथल का रहने वाला एक लड़का जो खुद को मोदी समझता था उसने भी चुनाव लड़ने की इच्छा हुई थी संसद भवन या विधानसभा सदस्य के रूप में लेकिन बेचारे न घर का रहा ना घात का उल्टा जेल में भेज दिया था।

 

 

 

जी हाँ हम बात कर रहे है कैथल के रॉकी नामक गायक की जिसने दर्जनों गाने गाकर मोदी और योगी को खुश करना चाहा था यही नहीं खुद को नबर दो मोदी भी घोषित कर दिया था और एक बार तो नकली लाल बत्ती लगी वही गाड़ी में खुद का काफिला निकाल कैथल की जनता पर दबदबा बनाने की कोशिश भी की थी उसके बाद पीएमओ और हरियाणा विधानसभा तक सीधी पहुँच होने का ढिंढोरा पिटा लेकिन कामयाब नहीं हुआ। बीजेपी में इस बड़बोले मोदी भगत को ना केवल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया कुछ महीने सरकारी मेहमान भी बना डाला था।
शायद कन्हैया मित्तल भी उसी की राह पर चल रहे है कहीं ऐसा ना हो की कन्हैया मित्तल का हश्र भी रॉकी मित्तल की तरह ना हो  क्योंकि बीजेपी का इतिहास रहा है वह कभी किसी की नहीं हुई।
Advertisement
Advertisement

Related posts

भूपेंद्र हुड्डा फंसे  चक्रव्यूह में, क्रॉस वोटिंग के खतरे के कारण शैलजा और रणदीप को नहीं दी हरियाणा से राज्यसभा की टिकट

atalhind

भारत में बढ़ते सड़क हादसों की चुनौतियां कब तक?

atalhind

2020-21 में 12 सरकारी बैंकों में 81,921 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धोखाधड़ी: आरटीआई

admin

Leave a Comment

URL