AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

जीरकपुर के दो होटलों में तोड़फोड़

होटल में ठहरे मेहमानों से की मारपीट व पार्किंग में खड़ी कारें भी तोड़ी
Advertisement
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 27,जुलाई
Advertisement
जीरकपुर क्षेत्र में आज शाम करीब 10:00 बजे तीन दर्जन अज्ञात हमलावरों ने दो होटलों की जमकर तोड़फोड़ की इस दौरान तेज धार हथियारों के लेश हमलावरों ने होटल में रह रहे मेहमानों की मारपीट भी थी और उनकी गाड़ियों की तोड़फोड़ भी की । मामले की सूचना मिलने पर जीरकपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर जानकारी देते हुए होटल की प्लाजा व होटल न्यू स्टाइल के संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को उसके होटल में कुछ लोग कमरा मांगने आए थे जिन्होंने होटल मैनेजर को अपनी आईडी नहीं दिखाई तो मैनेजर ने कमरा देने से मना कर दिया। उसने बताया कि 24 जुलाई को फिर आए इन हमलावरों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।
Advertisement
Advertisement
प्रवीण ने आरोप लगाया कि हमलावर उस से  50 हजार रुपये महीना फिरौती देने की मांग कर रहे थे। लेकिन जब उसने उन्हें पफिरौती देने से मना कर दिया तो आज करीब तीन दर्जन हमलावरों ने पहले होटल न्यू स्टाइल में तोड़फोड़ की वह उसके बाद होटल जी प्लाजा में पहुंचकर होटल की रिसेप्शन होटल के सभी कमरों में तोड़फोड़ की इस दौरान हमलावरों ने होटल में लगे ऐसी, एलइडी, फ्रिज और सारा सामान बुरी तरह से तोड़ दिया प्रवीण ने आशंका जताई कि हमलावर उसका अभी और नुकसान कर सकते हैं उसने बताया कि उसे हमलावरों से अपनी जान का भी खतरा है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

अलविदा राजू श्रीवास्तव, अब सबको कौन हंसायेगा

atalhind

18 साल के युवक ने 800 रुपये के लिए चायवाले की हत्या की

editor

क्या नरेंद्र मोदी को हीरो मानने वाले लोगों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है?

admin

Leave a Comment

URL