AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

Zirakpur city-जीरकपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले पड़े ढक्कन हादसों को दे रहे निमंत्रण 

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
Advertisement
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 18,अगस्त
Advertisement
Advertisement
 जीरकपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले पड़े ढक्कन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं एक तरफ बरसात का समय चल रहा है और बरसात के कारण जगह-जगह पर पानी भर जाता है जिसके चलते गहरी जगहों तथा सीवरेज के खुले मैनहोल का पता ही नहीं चलता जिसके कारण कई तरह की दुर्घटनाएं भी हो रही है लोगों द्वारा अपने वार्ड के पार्षद तथा नगर कौंसिल के अधिकारियों को उनके संबंधी शिकायतें भी की जा चुकी है
Advertisement
शिकायत देने के बावजूद भी नगर कौंसिल द्वारा इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
यहां के लोहागढ़ क्षेत्र, पभात ढाकोली पीर मुछल्ला तथा बलटाना के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले मैनहोल आम ही देखने को मिल जाते हैं जिनमें से बदबू भी आ रही है और अक्सर देखने को मिलता है कि इनमें प्लास्टिक का कचरा भी जमा हुआ होता है जिससे सीवरेज लाइन ब्लॉक हो जाती है और पानी की निकासी रुक जाती है जिसके कारण जब वहां पर पानी फैला होता है तो राहगीरों को पता नहीं चलता कि जहां पर सीवरेज का खुला हुआ मैनहोल है जिसके कारण वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं
ऐसा ही एक मामला जीरकपुर के वार्ड नंबर 7 में सामने आया है जहां पर करीब 5 दिन पहले बारिश पड़ने के कारण पानी में से गुजर रहे जीवन गर्ग नाम के व्यक्ति को इसी तरह के खुले हुए मैनहोल के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ा पानी खड़ा होने के चलते उसे पता नहीं चला के यहां पर सीवरेज का ढक्कन खुला हुआ है जिसके कारण वह वहां पर गिर गया और उसकी टांग पर काफी चोट लगी जिसे पिछले चार-पांच दिन से इलाज चल रहा है।
Advertisement
पटियाला रोड से पभात की तरफ जाने वाले रोड पर भी सीवरेज के खुले हुए ढक्कन देखने को मिल रहे हैं लेकिन उनकी तरफ भी नगर कौंसिल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा ऐसा लग रहा है कि नगर कौंसिल किसी बड़े हादसे के इंतजार में है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसके बाद ही अधिकारियों की नींद खुलती है और सारे काम फटाफट होने लगते हैं।
 बॉक्स
Advertisement
लोगों द्वारा अपने स्तर पर ही राहगीरों को किया जा रहा है चौकस
Advertisement
सीवरेज के ढक्कन खुले होने के कारण या गायब होने के कारण लोगों द्वारा अपने स्तर पर ही राहगीरों को चौकस किया जा रहा है लोगों ने अपने स्तर पर कहानी डंडा लगाकर कहीं पर झड़ी लगाकर और एक जगह पर तो कुर्सी भी रखी हुई देखी गई और वहां पर आसपास के लोगों ने कहा कि हम नगर कौंसिल के अधिकारी इस सीवरेज के ढक्कन को ठीक करते तो दिखाई नहीं दे रहे लेकिन हम यह निवेदन जरूर करेंगे के एक बार नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी इस कुर्सी पर बैठकर इसकी शोभा जरूर बढ़ाएं ताकि हमें यह तो महसूस हो जाए के यह क्षेत्र किस अधिकारी के अधीन आता है।
कोट्स ::::
Advertisement
सीवरेज के खुले हुए मैनहोल की सूचना मेरे पास आ गई है मैं ठेकेदार को सीवरेज के ढक्कन लगाने के लिए बोल दिया है एक-दो दिन में ढक्कन आ जाएंगे। इसके बाद ढक्कन जहां पर लगने वाले होंगे लगा दिए जाएंगे।
Advertisement
अमनदीप सिंह जेई, नगर कौंसिल जीरकपुर।
Advertisement
Advertisement

Related posts

2022 में यूएपीए के तहत 1,005 मामले दर्ज हुए: एनसीआरबी डेटा

editor

भारत की पुलिस कितने लोगों जान से मारती होगी ? ,जैसे पीलीभीत में 10 सिखों को सरेआम मार दिया था

atalhind

पटौदी के नागरिक अस्पताल में उपलब्ध होगा वेंटिलेटर-आईसीयू

atalhind

Leave a Comment

URL