जीरकपुर के सिंहपुरा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को जाती सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा
सड़क में पड़े गहरे गड्ढे के कारण हो सकता है बड़ा हादसा
Advertisement
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 27,जुलाई
Advertisement
वार्ड नंबर 23 के अंतर्गत पड़ते गाँव सिंहपुरा से नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा लगाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाली सड़क पिछले तीन-चार दिनों से धस गई है। सड़क धसने के कारण सड़क में एक गहरा गड्ढा बन गया है। यह गड्ढा रात के अंधेरे में किसी भी अनहोनी घटना का कारण बन सकता है। गाँव सिंहपुरा से 200 फुटी को जोड़ती इस सड़क का इस्तेमाल आवाजाही जाम से बचने वाले सैंकड़ों वाहन चालक करते हैं। इसके अलावा यह सड़क क्षेत्र के दर्जनों किसानों के खेतों को भी जोड़ती है। लोगों का कहना है कि इस संबंध में जीरकपुर नगर कौंसिल अधिकारियों को देने के बावजूद विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है।
Advertisement
Advertisement
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरकपुर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाली सड़क का बड़ा हिस्सा धस गया है जिसके कारण इस सड़क पर बीते चार दिनों से आवाजाही प्रभावित हो रही है। जिस जगह से सड़क धसी है, वहाँ पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाले बड़े पाइप गुजर रहे हैं, जिसमें हर समय बड़ी मात्रा में सीवेज का गंदा पानी बह रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क पर बारिश के दिनों में पानी भर जाता है और छोटे-छोटे बच्चे इस पानी में खेलने के लिए आ जाते हैं। उन्होंने खतरा व्यक्त किया कि ऐसी स्थिति में कोई जानी नुकसान भी हो सकता है लेकिन विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या के हल के लिए गंभीर नहीं हैं और इस सड़क की मरम्मत कराने से पहले किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस सड़क का लगातार इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों और सिंहपुरा गाँव के किसानों समेत गाँववासियों ने नगर कौंसिल अधिकारियों से इस सड़क को जल्दी से जल्दी ठीक करने की मांग की है।
Advertisement
कोटस
सीवरेज पाइप कमजोर होने के कारण सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाली सड़क किसी भारी वाहन के गुजरने के कारण टूट गई थी और इस मामले का हमारे ध्यान में है। हम इसकी मरम्मत करने के लिए बड़े पाइप मंगवा लिए हैं पर यह सीवेज लाइन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाली मुख्य पाइप लाइन है जिसे किसी भी कीमत पर बंद नहीं किया जा सकता। हम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाली इस पाइप लाइन को अर्जित तौर पर कुछ समय के लिए शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं ताकि इस पाइप लाइन की मरम्मत करके सड़क ठीक करवाई जा सके। इस मंतव्य के लिए सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी संपर्क किया जा रहा है।
Advertisement
विक्टर संधू
जे.ई, नगर कौंसिल,जीरकपुर
Advertisement
Advertisement