AtalHind
कुरुक्षेत्रटॉप न्यूज़हरियाणा

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए युवाओं को दिलवाया स्थानीय नौकरियों में अपना हक :- विशाल मुकीमपुरा

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए युवाओं को दिलवाया स्थानीय नौकरियों में अपना हक :- विशाल मुकीमपुरा


रादौर ( ATAL HIND )जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो की हल्का स्तरीय मीटिंग का आयोजन रॉयल पेल्स में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता इनसो जिला प्रधान अजय राव ने की मीटिंग में मुख्य अतिथि इस अवसर पर इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल मुकीमपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इनसो यमुनानगर के जिला अध्यक्ष अजय राव ने की। विशाल मुकीमपुरा ने अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ने के लिए कहा व छात्रों को अगर कॉलेजो में जो समस्या आ रही हो वे बताना का कार्य करे ताकि उनकी समस्यो का समाधान किया जा सके इस कार्यक्रम में इनसो की हल्का स्तरीय कार्यकारिणी गठित की गई।अजय राव ने कहा कि इनसो पूरे प्रदेश में छात्रों एवम युवाओ के हितों को हमेशा सर्वोपरि रखती आ रही है जिससे युवाओं की पहली पसंद हमेशा इनसो रही है इनसो प्रदेश के हर वर्ग को राजनीति में आने का अवसर उपलब्ध करवाने वाला एकमात्र मंच है। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील के माध्यम से कहा कि सभी साथियों को जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही हिंसा और नशे जैसी घटनाओं के बारे में सचेत रहना चाहिए तथा ऐसी किसी भी चीज से दूर रहना चाहिए और इसे जड़ से समाप्त करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और खासकर युवाओ को यातायात के नियमो का विशेष ध्यान रखना चाहिये जैसे बिना नम्बर प्लेट के वाहन का उपयोग न करना। इसके अतिरिक्त सत्यकर्म फाउंडेशन रादौर की तरफ से मुख्य रूप से साहिल आर्य के द्वारा क्षेत्र में फैल रही नशे की समस्या की तरफ विशेष रूप से ध्यान दिलाया गया और फाउंडेशन के प्रयासों के बारे में बताया गया। हल्का स्तरीय कार्यकारिणी में इंतजार खान को जिला उपाध्यक्ष, आकाश पोटली जिला उपसचिव, अभिषेक इंटरनेट एवमं मीडिया जिला संयोजक, मांगेराम धोडंग हल्का प्रधान, राहुल रादौरी हल्का उप प्रधान, लकी बेनीवाल, प्रदीप रादौरी, शुभम मन्डेबर, अतुल बागड़ी खुर्दबन कार्यकारी सदस्य, नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र के मुकंद लाल नेशनल कॉलेज रादौर में हिमांशु पंडित अध्यक्ष, वरुण पासी उपाध्यक्ष, आशुतोष पण्डित सचिव, आशु सह सचिव, जेएमआईटी कालेज में विक्रांत पहलवान अध्यक्ष, अमृत पाल उपाध्यक्ष, सौरव सह सचिव, JMIETI में रीतिन अध्यक्ष, अर्जुन उपाध्यक्ष, कमल राजपूत स्टूडेंट लीडर, गवरमेंट कॉलेज रादौरी में अभिषेक पहलवान बुबका अध्यक्ष, टिंकू उपाध्यक्ष, विकास सह सचिव ,लव स्टूडेंट लीडर की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर जजपा हल्का अध्यक्ष मांगे राम गुंदयानी, संग्राम सिंह राव,समय सिंह , मास्टर राजकुमार सैनी, इंतज़ार अली एवम ओपी लाठर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

1989 से अब तक कई सरकारें आई गई लेकिन कैथल को एक भी गोताखोर नहीं दिया ,प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मस्त 

admin

6 से 20 नवंबर 23  के बीच 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के चुनावी बॉन्ड बिके

editor

मोदी के भाषण में राम थे या राम के नाम पर की गई भाजपा की बेईमान राजनीति?

editor

Leave a Comment

URL