AtalHind
क्राइमगुरुग्रामटॉप न्यूज़

लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गैंग के 03 शार्प शूटर गिरफ्तार

03 sharp shooters of Lawrence Bishnoi and Kala Jathedi gang arrested
03 sharp shooters of Lawrence Bishnoi and Kala Jathedi gang arrested

लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गैंग के 03 शार्प शूटर गिरफ्तार

30 बोर, 32 बोर व 9एमएम के 06 पिस्टल,16 कारतूस व क्रेटा बरामद

दिल्ली एनसीआर ,हरियाणा व राजस्थान में 02 दर्जन मामलों वांछित।

Advertisement

22 दिसम्बर को जींद कोर्ट में एक हत्या की वारदात अंजाम देनी थी

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।  
  अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गिरोह के शार्प शूटर व हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली पुलिस के वांछित अपराधी एक गाड़ी में हथियारों सहित अपने साथियों के साथ गुरुग्राम में घूम रहे हैं। प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए सीआईए सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक टीम गठित करके सूचना में बताई गाड़ी की छानबीन करने के लिए इफ्को चौक से सुखराली रोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान कुछ समय बाद गाड़ी वहां पहुंची , जिसे रुकवाकर गाड़ी में बैठे 03 युवकों को काबू किया गया।

इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि
आरोपियों की पहचान ’दीपक उर्फ लोटा (उम्र 36 वर्ष व शिक्षा 10वी), संदीप (उम्र 28 वर्ष व 10वीं) तथा मनीष (उम्र 24 वर्ष व शिक्षा 12वीं)’ के रूप में हुई। इनके  ’कब्जा से 01 पिस्टल (30 बोर), 01 पिस्टल (09एमएम ) व 04 पिस्टल (32 बोर) सहित कुल 06 पिस्टल , 16 जिंदा कारतूस व 01 क्रेटा गाड़ी बरामद’ की गई । पुलिस थाना सैक्टर-17/18 में आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को ें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।03 sharp shooters of Lawrence Bishnoi and Kala Jathedi gang arrested

Advertisement

आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनको 22 दिसम्बर को जीन्द न्यायालय परिसर में एक हत्या की वारदात को अंजाम देना था और उस हत्या को अंजाम देने के लिए इन्होंने हथियार इकट्ठा किए थे। इनके कब्जा से बरामद हुए गाड़ी आरोपी सन्दीप ने अपने एक जानकर से मांगी थी और वापस नही दी, इस सम्बंध में थाना डीएलएफ  सैक्टर-29 में धारा 406 के तहत मामला भी दर्ज है। सभी आरोपी लॉरेन्स बिश्नोई व काला जठेड़ी गिरोह के शार्प शूटर है। कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को भगाने में भी ये शामिल रहे है और ’इनके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा राजस्थान इत्यादि राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, अवैध हथियार रखने व गबन करने इत्यादि के करीब 02 दर्जन मामले दर्ज है।

आरोपी दीपक उर्फ लोटा हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट, अवैध हथियार रखने व गिरोहबंदी इत्यादि संगीन वारदातों के कुल 13 अभियोग अंकित है और यह 04 मामलों में वांछित (मोस्ट वांटेड) है। यह दिल्ली से ’पैरोल जम्पर भी है।’ आरोपी सन्दीप के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने व गबन करने इत्यादि अपराधों के कुल 08 अभियोग अंकित है व 01 मामले में व वांछित (वाण्टेड) आरोपी है, इसे अदालत द्वारा ’उद्धघोषित अपराधी भी घोषित किया हुआ है।’ आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत के सम्मुख पेश किया किया गया और आरोपी दीपक उर्फ लौटा व संदीप को 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया तथा आरोपी मनीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।03 sharp shooters of Lawrence Bishnoi and Kala Jathedi gang arrested

Advertisement

Related posts

पूंडरी में दिनदहाड़े युवती का अपहरण

admin

केजरीवाल की ललकार सीधा-साधा छोरा हूं,राजनीति करनी नहीं आती,हरियाणा के किसानों को बधाई एक साल तक सिंघू बार्डर पर जमे रहे अहंकारी सरकार को झुकाया 

atalhind

हरियाणा के जींद के छातर गांव में बड़ी घटना 150 दलित परिवारों का बहिष्कार ,ना आ -जा सकते ,ना खाने को मिल रहा राशन

atalhind

Leave a Comment

%d bloggers like this:
URL