एसपी द्वारा ली गई क्राईम मिटिंग,सभी डीएसपी तथा थाना प्रबंधको को अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतू दिए उचित दिशानिर्देश
कैथल, 04 अगस्त (ATAL HIND )
एसपी लोकेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 4 अगस्त बुधवार की शाम पुलिस लाईन कैथल में क्राईम मिटिंग ली गई, जिसके दौरान पिछले दिनों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करके पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के सभी डीएसपी तथा थाना प्रबंधको को उचित दिशा निर्देश दिए गये। अपने-अपने क्षेत्र में रात्रीकालीन पट्रौलिंग को पूर्ण जागरुकता के साथ करने के आदेश देते हुए एसपी द्वारा सभी थाना प्रबंधको को क्षेत्र में चोरी की वारदातों तथा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए गए, ताकी अपराध पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके। बैठक में डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह, डीएसपी गुहला किशोरी लाल, डीएसपी कैथल रविंद्र सांगवान, डीएसपी कलायत सुनील कुमार, डीएसपी एईसी दलीप सिंह, यु/टी डीएसपी/थाना प्रबंधक तितरम अभिमन्यु, साईबर सैल प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान, सीआईए-वन व टू प्रभारी तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया बैठक दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि सभी थाना प्रबंधक व डीएसपी सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी व अधिकारी संजीदगी पुर्वक कर्तव्यपालना करे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। काम में रुचि ना लेने वाले अनुसंधान अधिकारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, परंतु बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। एसपी द्वारा अनुसंधानाधिन चल रहे संगीन मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करते हुए सभी थाना प्रबंधकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों को अधिक से अधिक पकडने के प्रयास करें।
बोक्स : 1
नशा तस्कर को पकडवाने में पुलिस का सहयोग करने वाले होमगार्ड जवान को एसपी द्वारा 5 हजार रुपए नकद ईनाम देकर किया गया सम्मानित:- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह द्वारा एक नशा तस्कर को पकडवाने में अपनी गुप्त सुचना के आधार पर जिला पुलिस का सहयोग करने वाले होमगार्ड जवान को 5 हजार रुपए नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा कि बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को निरंतर रुप से सम्मानित किया जाएगा।
बोक्स : 2
सेमिनार दौरान सभी डीएसपी व थाना प्रबंधको को एनडीपीएस एक्ट में हुए संशोधन बारे दी गई जानकारी:- क्राईम मिटिंग उपरांत पुलिस लाईन कैथल में एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार सभी डीएसपी व थाना प्रबंधको के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। सेमिनार दौरान उप जिला न्यायवादी डाक्टर चंद्रमोहन द्वारा अनुसंधान में रहने वाली त्रुटियों तथा एनडीपीएस एक्ट में हुए संशोधन बारे वहां मौजुद सभी डीएसपी, थाना प्रबंधको तथा सीआईए-1 व 2 प्रभारी को विसतृत रुप से जानकारी दी गई।
बोक्स : 3
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मिटिंग से पूर्व एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा पुलिस लाईन कैथल स्थित परेड ग्राउंड का निरिक्षण किया गया। परेड ग्राउंड के रख-रखाव बारे संबधित पुलिस कर्मचारी व अधिकारी को एसपी द्वारा उचित दिशा-निर्देश दिए गये। प्रवक्ता ने बताया कि परेड ग्राउंड अंदर बनी स्टेज को भी बडा बनाया जाएगा, जिसके संबंध में भी एसपी द्वारा उचित दिशा-निर्देश दिए गये। इस दौरान डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान, लाईन प्रबंधक एसआई रामसिंह, टीएसआई नरेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजुद रहे।