कैथल पुलिस नाकाम ,राजेश से बोली आत्मसमर्पण कर दो ,कैथल डबल मर्डर घटना
कैथल (अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल )
डीएसपी एईसी विवेक चौधरी ने कहा कि कैथल डबल मर्डर मामले में वांछित मोस्ट वांटेड आरोपी राजेश पुत्र ईश्वर निवासी डोहर अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कैथल पुलिस की कई टीमें निरंतर प्रयासरत है। डीएसपी विवेक चौधरी ने आरोपी राजेश को संदेश देते हुए कहा कि राजेश, आप जहां कहीं भी छुप रहे हैं, आपने एक जघन्य अपराध किया है। जिसके लिए आपको स्वयं आत्मसमर्पण कर देना चाहिए ताकि आपको कानूनी प्रक्रिया के तहत अपने जघन्य अपराध के लिए प्रायश्चित करने का एक अवसर प्राप्त हो सके। डीएसपी ने कहा कि साथ ही मैं अपने इस संदेश के माध्यम से उन सभी व्यक्तियों को चेतावनी देना चाहूंगा जो इस अपराधी की मदद कर रहे हैं, उन्होने कहा कि वो ऐसा कर के स्वयं को इस जघन्य अपराध का भागीदार बना रहे हैं तथा उसकी मदद करने वालो के खिलाफ भी कडी से कडी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आमजन से भी अपील है की यह अपराधी आप सभी के मध्य कहीं छिपा हुआ है। कृपया आमजन इस मोस्ट वांटेड अपराधी को पकडऩे में पुलिस को सहयोग दें। आरोपी राजेश को पकड़वाने वाले को 1 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा तथा उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
Advertisement