हरियाणा में 82888 ट्यूबवेल कनेक्शन फाइलें बिजली विभाग में पेंडिग
By atalhindFri, 13 Aug 2021
हरियाणा में 82888 ट्यूबवेल कनेक्शन फाइलें बिजली विभाग में पेंडिग चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो ) किसानों को ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन देने में देरी के मामले में किसान यूनियन व किसानों की तरफ से एडवोकेट प्रदीप रापड़िया की तरफ से सरकार को दिए गए लीगल नोटिस के जवाब में बिजली विभाग ने जवाब दिया है कि 82888 कनेक्शन देने बकाया हैं और ये कनेक्शन अप्रैल से जून के महीनों के बीच ही दिए जा सकते हैं, क्योंकि बाकि के महीनों में बिजली की लाइन बिछाने से फसल खराब हो सकती है।
काफी बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी है। लेकिन कुछ किसानों ने हमें बताया कि उनके खेत में बिजली की लाइन पहले से ही बिछी हुई है, फिर भी फीस आदि की पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी उनको बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा। किसानों की जीविका को लेकर बिजली कनेक्शन न मिलना एक बहुत ही संवेदनशील मामला है। अगर जल्दी ही कोई समाधान नहीं निकाला गया तो किसानों को कोर्ट का रुख करना पड़ेगा।जैसे की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बिजली मंत्री रणजीत सिंह अपने बयानों में कहते है की हरियाणा के किसानो को बिजली की कोई समस्या नहीं तो फिर बिजली विभाग में इतनी फाइलें क्यों कर बकाया है क्यों अभी तक जरूरतमंद किसानों को ट्यूबवेल नहीं दिए गए।Share this story