AtalHind
जींदटॉप न्यूज़हरियाणा

एमडीएन स्कूल के संचालक सुरेश की मौत,उचाना में तीन घंटे तक रहा जाम, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम पहुंचे मौके पर

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को हाइवे पर रख लगाया जाम-फोटो 11, 12, 13
उचाना में तीन घंटे तक रहा जाम, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम पहुंचे मौके पर
गृह मंत्री अनिल विज के नाम भेजा एसडीएम के माध्यम से मांग पत्र
उचाना।
अलीपुरा गांव में एमडीएन स्कूल के संचालक सुरेश की मौत से गुस्साए परिजनों, अलीपुरा गांव के लोगों ने सुरेश के शव को हाइवे पर रख कर रोड को जाम कर दिया। नवीन पेट्रोल पंप के पास लगे जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीएम डॉ. प्रीतपाल सिंह, डीएसपी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जाम लगने के चलते वाहनों की लंबी लाइन दोनों तरफ लग गई। पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों को डावर्ट कर खरकभूरा के रास्ते पालवां चबूतरे से पहले खरकभूरा को जाने वाली सड़क से निकाला।

परिजन, ग्रामीण डीसी, एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम मौके पर पहुंचे। एसपी ने मृतक के परिजनों, ग्रामीणें को बताया कि पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है। काफी जगहों पर छापेमारी की गई। पुलिस अधीक्षक के आश्वसन पर भी ग्रामीण जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। पुलिस अधीक्षक के जाने के कुछ देर के बाद एसडीएम, डीएसपी के समझाने पर मृतक के परिजनों ने गृह मंत्री अनिल विज के नाम मांग पत्र दिया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द हत्यारों का पता लगा उनको गिरफ्तार करने, आम्र्स लाइसेंस बनाने, परिवार को सुरक्षा मुहैय्या करवाने आश्वासन दिया तो परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद की मांग को सरकार के पास भेजने की बात कही। मांग पत्र एसडीएम के माध्यम से गृह मंत्री अनिल विज को भेजा गया।


समझौता का बना रहे थे दबाब
मृतक के भाई कर्मबीर ने बताया कि मेरे भतीजे साहिल की 2018 में रोहतक में हत्या कर दी गई थी। जो अपराधी लड़के थे उनका परिवार, पंचायत के माध्यम से हम पर दबाब बना रहा था बार-बार की समझौता कर लो लेकिन हमने समझौता नहीं किया। जो फैसला कोर्ट में होगा वो ही हमें मंजूर होगा। जिन्होंने रोहतक में मेरे भतीजे साहिल देव की हत्या की थी वे खुद हो या किसी से सुपारी देकर मेरे भाई की हत्या करवाई हो। इस हत्या में वो शामिल है।

Advertisement


हर रोज सैर पर जाता था
कर्मबीर ने बताया कि हर रोज सुबह सुबह सैर के लिए उसका भाई सुरेश जाता था। जिस समय गोली मारी उस समय मैं मेरे भाई से पचास गज के करीब पीछे था। वो आज सैर के लिए मेरे से कुछ देर पहले निकला था। मैं भी उसके पीछे-पीछे था तो दो युवकों ने उसको गोली मारी। एक गोली सिर में लगी तो पेट सहित अन्य जगहों पर भी गोली लगी। मंै पीछे-पीछे भागा तो मेरी तरफ भी रिवाल्वर कर दिया बोले आप पीछे हट जाओ नहीं तो आपका भी ये ही अंजमा होगा। एक ट्रैक्टर वाले ने भी बीच में आने की कोशिश की तो उसकी तरफ भी रिवाल्वर कर दिया। हमारा खानदान बेशक खत्म हो जाए लेकिन हम इस मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे। डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द हत्यारों को पता लगा कर उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जो मांग पत्र मृतक के परिजनों ने गृह मंत्री के नाम दिया है वो एसडीएम के माध्यम से उनको भेज दिया गया है।

बेटे की हत्या में गवाह था सुरेश
मृतक के भाई कर्मबीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भतीजे की दो साल पहले नेकी राम कॉलेज रोहतक में झगड़े के दौरान हत्या कर दी गई थी। जिसमें उसका भाई सुरेश गवाह था। प्रतिदिन की तरह सुरेश सुबह सैर के लिए निकला था। तभी कार सवार दो-तीन अज्ञात लोगों ने उसके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। उसके भाई को पांच गोली लगी हैं। वारदात को अंजाम देकर कार सवार गांव काब्रच्छा की तरफ भाग गए।

अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आसपास क्षेत्र की सीसी टीवी फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

देश में अमृतकाल, बजट से मालामाल या बुरे होंगे हाल

atalhind

हरियाणा की मनोहर सरकार ने ,कोरोना योद्धा से नवाजे गए 2212 से ज्यादा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी नौकरी से हटा कर दिया बड़ा तोहफा

atalhind

नरवाना के गुरथली गांव तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, 1 गंभीर

admin

Leave a Comment

URL