AtalHind
कैथल (Kaithal)

जिला स्तर, खंड स्तर व कलस्टर स्तर पर लगाएं जाएं जागरूकता शिविर :-डीसी प्रशांत पंवार

जिला स्तर, खंड स्तर व कलस्टर स्तर पर लगाएं जाएं जागरूकता शिविर :-डीसी प्रशांत पंवार
कैथल 11 दिसंबर(ATAL HIND ) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों योजना के अंतर्गत जिला में ज्यादा से ज्यादा खाद्य यूनिट बन सके, इसके लिए लोगों को योजना के बारे में जागरूक किया जाए। इसके अलावा जिला स्तर, खंड स्तर व कलस्टर स्तर पर कमेटी बनाई जाए।

डीसी प्रशांत पंवार

डीसी प्रशांत पंवार सोमवार को लघु सचिवालय में प्रधानमंत्री  सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों योजना हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई विभाग के माध्यम से खाद्य यूनिट को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा टर्म लोन पर 35% अनुदान दिया जाता है, जोकि अधिकतम 10 लाख रुपए तक है। संबंधित विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर, खंड स्तर व कलस्टर स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन भी करें। डीसी ने कृषि एवं कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, एलडीएम, नाबार्ड और एनआरएलएम के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करते हुए लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इस मौके पर डीडीपीओ कंवर दमन, एमएसएमई केन्द्र से उप-निदेशक कपिल मित्तल, बलदेव कुमार, एलडीएम एसके नंदा, मुकेश वर्मा, मोनिका आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

कैथल जिले के गांव सिरसल परिवार का कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा चालक सहित 3 लाेगों की मौत, 12 घायल

atalhind

KAITHAL NEWS-फर्जी कस्टमर केयर नंबर से फ्रॉड करके आमजन की राशि हड़प रहे ठगः एसपी कैथल

editor

पिलनी गाँव में जनता का लाखों बर्बाद ,कैथल प्रशासन  ने वाहवाही लूटी ,ग्राउंड रिपोर्ट ढाक के तीन पात

admin

Leave a Comment

URL