AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़हरियाणा

तीन घंटे पहले जन्मे बच्चे को रात के अंधरे में आश्रम के पालने में छोड़ा

तीन घंटे पहले जन्मे बच्चे को रात के अंधरे में आश्रम के पालने में छोड़ा

कैथल(atal hind)अज्ञात महिला अपने नवजात बच्चे को बाल उपवन आश्रम के शिशु पालने में छोड़ गई। नवजात को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बाल उपवन आश्रम कोठी गेट कैथल के इंचार्ज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सुबह करीब सवा छह बजे आश्रम के मुख्य गेट पर लगे शिशु पालने से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने जाकर देखा तो पालने में नवजात रो रहा था। उसने तुरंत इसकी सूचना सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग को सूचना दी। सूचना मिलते ही रविभूषण गर्ग मौके पर पहुंचे तथा तुरंत बच्चे को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में बच्चे की हालत सही बताई जा रही है। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रविभूषण गर्ग आम जन से अपील की है कि अनचाहा बच्चा और वह बच्चा जिसके अभिभावक बच्चे की देख रेख करने में सक्षम नहीं हैं वे अपने बच्चो को सड़क या झाडि़यों में न फैंके अपितु नियमानुसार बाल कल्याण समिति में दरखास्त देकर बच्चो को प्रशासन को सौप दें। उन्होंने कहा की नवजात शिशु यानि एक जिंदगी भगवान की न्यामत है जिसे हम अपनी जान से भी जायदा संभाल कर रखते हैं।बाल उपवन के इंचार्ज द्वारा स्थानीय पुलिस, बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी को किशोर न्याय कानून के अनुसार सूचना दी गई। बच्चे को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चा करीब तीन घंटे पहले ही जन्मा था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जब किसी नेता की सियासी मौत आती है तो वह कांग्रेस हाईकमान को आंख दिखाता है।

admin

शनिवार को जम्मू कश्मीर में 40 जगहों और राष्ट्रीय राजधानी में छापे

admin

केंद्र पंजाब का धन रोक रहा है.-अरविंद केजरीवाल

editor

Leave a Comment

URL