शर्मनाक: इंटरनेट पर वीडियो देख 13 साल के भाई ने 15 साल की बहन से बना लिया संबंध, 6 महीने की प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
राजस्थान(ATAL HIND)कोरोना के चलते स्कूल बंद है ऐसे में बच्चे घर पर ऑनलाइन क्लास (Online Class) के लिए इंटरनेट और फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन मोबाइल पर इंटरनेट के इस्तेमाल से बच्चों तक क्या कुछ नहीं पहुंच सकता. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है जहां मोबाइल पर अश्लील फिल्म (Porn Video) देखकर एक एक 13 साल के भाई ने 15 साल की बहन से संबंध बना लिए और वो प्रेग्नेंट भी हो गई.
परिवार अलवर के भिवाड़ी में मजदूरी का काम करता है. मूल रूप से वो महाराष्ट्र का रहने वाला है. एक 13 साल के भाई और 15 साल की बहन साथ में फोन चला रहे थे. इसी दौरान फोन पर कोई लिंक आ गया जो किसी अश्लील फिल्म का था. जिसके बाद दोनों ने खेल-खेल में संबंध बना लिए. जिसके कुछ महीनों बाद लड़की की दादी ने देखा तो बच्ची का पेट बड़ा लग रहा था. शक होने पर उन्होंने जांच कराई तो वह गर्भवती निकली. जिसके बाद पिरवार अपने गांव महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेवाग्राम चला गया.
दोनों बच्चों को नहीं है अपराध की जानकारी
जहां पीड़ित लड़की का बच्चा खराब हो गया और उसकी डिलीवरी करा दी गई. जिसके बाद सेवाग्राम थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर भिवाड़ी पुलिस को भेजी. जिसके बाद आरोपी व पीड़िता और अस्पताल में लिए भ्रूण का डीएनए सैंपल लेने पुलिस टीम महाराष्ट्र गई है. पुलिस ने कहा कि दोनों को अपराध के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कोरोना की वजह से स्कूल बंद हैं. बच्चे घर में रहकर इंटरनेट पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.
Advertisement