AtalHind
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)

164 बार रक्तदान के साथ 79 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं अशोक वर्मा 

164 बार रक्तदान के साथ 79 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं अशोक वर्मा
कुरुक्षेत्र/ शशी अरोड़ा
 रक्त के अभाव में किसी के प्राण न जाएँ, आओ रक्तदान से जीवन बचाएं। इस युक्ति के साथ 1989 से रक्तदान कर रहे पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा रक्तदान और प्लेटलेट्स दान का कोई अवसर नहीं चूकते। आज प्रात: उन्हें सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के लिए ए पॉजिटिव प्लेटलेट्स की आवश्यकता है।
यद्यपि उन्हें अति शीघ्र अपने सैनिक पिता की स्मृति में 26 नवंबर के राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए निकलना था। लेकिन उन्होंने पहले इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए प्लेटलेट्स दान किए। वे सीधे कुरुक्षेत्र ब्लड सेंटर पहुंचे और इस कार्य में लगभग 2 घण्टे लगे। उन्होंने प्लेटलेट्स दान करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना एक पत्ता नहीं हिलता यह बात सत्य है। रक्तदान और प्लेटलेट्स दान करने से कोई कमजोरी नहीं आती। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को निश्चित अंतराल में स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त हैं और वे अब तक 164 बार रक्तदान के साथ 79 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं। 475 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से सरकारी रक्त कोषों में  17496 रक्त इकाई दान करवा चुके हैं जिसका लाभ 52488 लोगों को मिला है
Advertisement

Related posts

पेहवा के एकमात्र हार्ट अस्पताल के स्टाफ का कारनामा,

admin

सरस्वती सरोवर पिहोवा पर नशे में चूर पड़े हुए शराबी युवक

atalhind

निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1850 की वित्तीय सहायता-मनोज कुमार

editor

Leave a Comment

URL