AtalHind
टॉप न्यूज़दिल्लीराष्ट्रीय

17वीं लोकसभा का रिपोर्ट कार्ड: 2 सांसदों की 100% उपस्थिति

17वीं लोकसभा का रिपोर्ट कार्ड: 2 सांसदों की 100% उपस्थिति

Lok Sabha
नई दिल्ली: गैर-लाभकारी पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोहन मंडावी और भागीरथ चौधरी केवल दो सांसद थे जिन्होंने पिछले पांच साल में 17वीं लोकसभा(17th Lok Sabha) के सभी सत्रों में भाग लिया.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सुप्रिया सुले, बीजू जनता दल (बीजेडी) के पिनाकी मिश्रा, कांग्रेस के मनीष तिवारी और भाजपा के निशिकांत दुबे सहित सभी सांसदों में से केवल एक चौथाई की उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक थी.सबसे खराब उपस्थिति वाले सांसदों में बसपा सांसद अतुल कुमार सिंह (1.5 प्रतिशत), टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (15 प्रतिशत), भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (17 प्रतिशत), शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (20 प्रतिशत) और टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (23 प्रतिशत) शामिल हैं.कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने क्रमशः 49 प्रतिशत और 51 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की.Report Card of 17th Lok Sabha
Advertisement

Related posts

लायंस क्लब कैथल डायमंड की इंस्टॉलेशन सेरामनी  का आयोजन किया गया

atalhind

खाली पदों के कारण हरियाणा शिक्षा विभाग का हो रहा बंटाधार

admin

‘हाई रिस्क’ पर भारत के कई बड़े शहर

admin

Leave a Comment

URL