AtalHind
जींदहरियाणा

2 गाडिय़ों की हुई भिड़ंत, एक ट्रक-ट्राला भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त

2 गाडिय़ों की हुई भिड़ंत, एक ट्रक-ट्राला भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त
2 व्यक्ति हुए घायल


नरवाना, 13 जून (राजीव) : जींद-पटियाला नैशनल हाईवे पर नरवाना व बेलरखां गांव के बीच शनिवार शाम 2 गाडिय़ों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों गाडिय़ों की भिड़ंत होने के समय उसी रोड़ पर आ रहा एक ट्रक-ट्राला भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सड़क किनारे नीचे खड्ढों में उतर गया। इस ट्राले में नए ट्रैक्टर लदे हुए थे। जानकारी के अनुसार नरवाना व बेलरखां गांव के बीच नैशनल हाईवे पर एक कार व बोलेरो गाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई। इसी दौरान पीछे से ट्रैक्टर ले कर जा रहे एक ट्रक-ट्राले के चालक का संतुलन भी बिगड़ गया और ट्रक-ट्राला सड़क किनारे खड्ढे में उतर गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। इस दुर्घटना में 2 व्यक्ति घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

 ड्रीम प्रोजेक्ट- अमृत सरोवर की तर्ज पर ही 75 गांवों में लाइब्रेरी का निर्माण: भूपेंद्र यादव

atalhind

2022 में हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो के निशाने पर रहे भ्रष्ट अधिकारी

atalhind

बदमाशों का हरियाणा में कहीं पे निगाहे कहीं पे निशाना तो नहीं ,जनप्रतिनिधियों को धमकी की आड़ में 

atalhind

Leave a Comment

URL