AtalHind
कैथल (Kaithal)हरियाणा

किसान आंदोलन की ख़बर चलाने पर बंद हुआ हरियाणा तेज   यूट्यूब चैनल पुनः बहाल।

किसान आंदोलन की ख़बर चलाने पर बंद हुआ हरियाणा तेज   यूट्यूब चैनल पुनः बहाल।
सैंटर फॉर मीडिया राइट्स से पत्र लिखकर की थी चैनल शुरू करवाने की मांग
कैथल, 26 जून (अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल )

यूट्यूब पर अब हरियाणा तेज चैनल पुनः बहाल हो गया हैं। सैंटर फॉर मीडिया राइट्स ने इस चैनल को शुरू करवाने में अपना योगदान दिया है। जानकारी देते हुए एडवोकेट प्रदीप रापड़िया ने बताया कि कैथल के पत्रकार मोहित कुमार ने सबका मंगल हो के तहत संचालित सैंटर फॉर मीडिया राइट्स को पत्र लिखकर मांग रखी थी कि यूट्यूब द्वारा बिना किसी कारण के चैनल को बंद कर दिया गया है। इस चैनल को शुरू करवाने की मांग रखी थी। इस पत्र के बाद सैंटर फॉर मीडिया राइट्स से संबंधित वकील प्रदीप रापड़िया ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और यूट्यूब को एक लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस के बाद यूटयूब ने पत्रकार मोहित कुमार को ईमेल भेजी और उसमें बताया गया कि यह चैनल पुनः बहाल किया जा रहा है। हाल में ही देखा जा रहा है कि किसान आंदोलन की ख़बर चलाने पर चैनलों व पत्रकारों पर गाज गिरती है, ऐसे में यूटयूब का फ़ैसला अति महत्वपूर्ण है।

Advertisement

Related posts

राजनीति में कोई सगा नहीं होता ,अनिल विज जैसी शख्शियत की अफसरों से तकरार यूँ ही तो नहीं होती 

admin

  कैथल पुलिस नाकाम ,राजेश से बोली आत्मसमर्पण कर दो ,कैथल डबल मर्डर घटना 

admin

खुद को सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार से ऊपर समझ रही खट्टर सरकार,परिवार पहचान पत्र पर कोर्ट में घेरे में खट्टर सरकार

admin

Leave a Comment

URL