AtalHind
कैथल (Kaithal)क्राइम (crime)टॉप न्यूज़हरियाणा

KAITHAL NEWS-कैथल पुलिस द्वारा 105 मामलों में 145 आरोपी गिरफ्ता

कैथल, 02 मई ( अटल हिन्द ब्यूरो)

पुलिस द्वारा जिला में एसपी उपासना के निर्देशानुसार अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह अप्रैल के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी आदि के 105 मामलों में 145 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह दौरान संपंती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 44 मामलों में 80 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 76 लाख 72 हजार 300 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। जिनमें चोरी के 5 मामले में 7 आरोपियों को काबू करके 615000 रुपए की संपत्ति, सेंधमारी के 15 मामलों में 32 आरोपियों को काबू करके 49 लाख 39 हजार 800 रुपए की संपत्ति, स्नैचिंग के 1 मामलों में 1 आरोपी के कब्जे से 7 हजार रुपए की संपत्ति, लूट के 2 मामलों में 6 आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 20 हजार रुपए की संपत्ति, ट्रांसफार्मर चोरी के एक मामले में 1 आरोपी के कब्जे से 70 हजार रुपये की जनसंपत्ति बरामद की गई। माह दौरान एसपी उपासना के निर्देशानुसार विशेष रुप से वाहन चोरो पर शिकंजा कसते हुए वाहन चोरी के 20 मामलो में 33 आरोपियों को काबु किया गया। जिनके कब्जे से 14 लाख 20 हजार 500 रुपये मूल्य की चोरीशुदा संपत्ति बरामद की गई।

गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 6 मामले दर्ज करके 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 689 ग्राम अफीम,1.07 किलोग्राम गांजा, 4.01 ग्राम हैरोइन व 100 नशीली गोलियां बरामद की गई। अप्रैल माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 46 मामलों में 46 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 423.25 बोतल हथकढ़ी शराब, 1353.75 बोतल देसी शराब, 21816 बोतल अंग्रेजी शराब, 1869 बोतल बीयर, 2390 लीटर लाहन बरामद किया गया है। जुआ अधिनियम के तहत 9 मामलों में 12 आरोपियों को काबू करके 28730 रुपए जुआ/सट्टा राशि बरामद की गई। इसके अतिरिक्त अप्रैल माह दौरान पुलिस द्वारा 14 बेल जंपर तथा 16 पी.ओ. भी काबू किए गए।

Advertisement

Related posts

दुनिया में दुर्लभ खनिज की आवश्यकता बढ़ी

editor

हरियाणा बीजेपी की मनोहर सरकार से परेशान हुए व्यापारी

atalhind

युवक की हत्या के मामले में दूसरा  आरोपी दबोचा

admin

Leave a Comment

URL