AtalHind
टॉप न्यूज़राजनीति

ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, BJP को मिला 276 करोड़ का राजनीतिक चंदा

ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, BJP को मिला 276 करोड़ का राजनीतिक चंदा
delhi(atal hind)राजनीतिक दलों और राजनेताओं के बारे में जानकारी रखने वाली ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 में बीजेपी को 276.45 करोड़ का राजनीतिक चंदा मिला. यह कुल डोनेशन का 76.17 फीसदी है. बीजेपी के बाद कांग्रेस को सबसे ज्यादा 58 करोड़ का चंदा मिला. यह कुल चंदा का 15.98 फीसदी है.

electoral trusts के टॉप डोनर्स की बात करें तो JSW Steel ने सबसे ज्यादा 39.10 करोड़ का डोनेशन दिया है. उसके बाद अपोलो टायर ने 30 करोड़, इंडियाबुल्स इन्फ्रा ने 25 करोड़, देली इंटरनेशनल एयरपोर्ट 25 करोड़, DLF होम डेवलपर्स 16 करोड़, MIG Bandra, JSW Energy, डीएलएफ लिमिटेड और Abil Infra ने 15-15 करोड़ का डोनेशन दिया है. दसवें नंबर पर भारती एयरटेल लिमिटेड है और उसने 12.25 करोड़ का डोनेशन दिया है.वित्त वर्ष 2019-20 में 18 इंडिविजुअल ने इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट में दान किया है. इनमें से दस ने प्रूडेंट इलेक्ट्रोल ट्रस्ट में 2.87 करोड़ का दान किया. चार लोगों ने मिलकर 5.5 लाख रुपए स्मॉल डोनेशनल इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट और चार लोगों ने स्वदेशी इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट में 1 लाख रुपए दान किया.
बीजेपी को 276.45 करोड़, कांग्रेस को 58 करोड़ मिले. इसके अलावा 12 अन्य राजनीतिक पार्टियों- AAP, SHS, SP, Yuva Jan Jagriti Party, Jannayak Party, JDU, JMM, LJP, SAD, INLD, JKNC and RLD को कुल 25.46 करोड़ का डोनेशन मिला. पूरे वित्त वर्ष में 362.91 करोड़ रुपए दान के रूप में आए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

CBI मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है,सिसोदिया को निपटाने के बाद आएगी केजरीवाल की बारी

atalhind

भारत के 4 में से 3 नागरिक अल्पपोषित हैं: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

editor

Manohar सरकार चुनाव से पहले Ram Rahim पर इतनी मेहरबान क्यों?37 महीनों में 9 बार मिल चुकी पैरोल

editor

Leave a Comment

URL