AtalHind
अंतराष्ट्रीयअमेरिका (America)राष्ट्रीय

अमरीकी नागरिक बने 59000 भारतीय -रिपोर्ट

अमरीकी नागरिक बने 59000 भारतीय -रिपोर्ट

59000 Indians became American citizens – report

नई दिल्ली: अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा के आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में 59,100 भारतीय अमेरिका के नागरिक बन गए हैं.(59000 Indians became American citizens – report) इसी तरह जन्म के देश के हिसाब से 2023 में प्राकृतिक रूप से जन्म लेने वालों में भारतीय, अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा समूह थे.
अवैध रूप से अमेरिकी सीमा पार करने वाले भारतीयों में वृद्धि
दिसंबर 2023 में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने अपनी सीमा पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए अवैध भारतीय प्रवासियों की संख्या के संबंध में संसद में अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के आंकड़ों का हवाला दिया था, जिसमें बताया गया था कि अमेरिका में अवैध रूप से प्रवास करने की कोशिश करने वाले भारतीयों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 2022-23 में 96,917 भारतीयों ने अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का प्रयास किया, जबकि 2021-22 में 63,927, 2020-21 में 30,662, 2019-20 में 1,227 और 2018-19 में 8027 ने ऐसा करने की कोशिश की.

अक्टूबर 2023 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सितंबर 2023 में विभिन्न मार्गों से अवैध रूप से देश में घुसने की कोशिश के दौरान 8,076 भारतीयों को गिरफ्तार किया था. अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के आंकड़ों से पता चला था कि इनमें से 3,059 भारतीयों को अकेले यूएस-कनाडा सीमा से गिरफ्तार किया गया था.

सितंबर 2023 में यूएस-कनाडा सीमा पर गिरफ्तार किए गए भारतीयों की संख्या अक्टूबर 2022 और सितंबर 2023 के बीच की अवधि में एक महीने में की गईं ऐसी गिरफ्तारियों की सबसे अधिक संख्या थी.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2019 से इस साल मार्च के बीच अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कुल 1.9 लाख भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है.

स्क्रॉल द्वारा प्रकाशित एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के कई युवाओं ने प्रमुख कारणों में बेरोजगारी को बताया है, जिसकी वजह वे उत्तरी अमेरिकी देश में प्रवेश करने के लिए अवैध मार्ग अपनाने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

Related posts

सरकार को ख़ुद को बेगुनाह साबित करना चाहिए-प्रेस संगठन

admin

किन-किन भगोड़ों को लाना है वापस

admin

भारत में हालात दुखद हैं-: सुप्रीम कोर्ट

admin

Leave a Comment

URL