AtalHind
सोनीपतहरियाणा

Haryana व्यापारी दुकानों पर ताला लगाकर बैठे हड़ताल पर

Haryana व्यापारी दुकानों पर ताला लगाकर बैठे हड़ताल पर

सोनीपत सब्ज़ी मंडी में आढ़तियों का हल्ला बोल

एकमुश्त अग्रिम फीस भुगतान के सरकारी आदेश के विरोध में आढ़तियों ने बंद रखी सोनीपत सब्जी मंडी

Advertisement

एक दिन की सांकेतिक हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे मेयर निखिल मदान

सब्जी मंडी में आढ़तियों से एकमुश्त अग्रिम फीस लेने का सरकारी आदेश वापिस ले सरकार

आढ़तियों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाले सरकार : मेयर निखिल मदान

Advertisement

मार्केट कमेटी की फीस में बढ़ोतरी और एडवांस टैक्स को लेकर व्यापारी वर्ग हड़ताल पर

हरियाणा की सब्जी मंडियों को किया गया है बंद

व्यापारियों ने कहा, एडवांस टैक्स राशि टैक्स जबरदस्ती थोपा जा रहा है

Advertisement

एडवांस टैक्स को किसी भी सूरत में नहीं दिया जाएगा

एक दिसंबर से सभी सब्जी मंडियों में बिकने वाले फल और सब्जी पर मार्केट फीस को लेकर एकमुश्त कर लगाने की सूचना जारी हुई है

Advertisement

रणबीर सिंह, सोनीपत। प्रदेश की सभी सब्ज़ी मंडियों में मार्केटिंग फीस बढ़ोतरी को लेकर सोनीपत की सब्जी मंडी में आढ़तियों ने हल्ला बोला। व्यापारियों ने सोनीपत की सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद कर हड़ताल की। व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते हुए सरकार ने नोटिफिकेशन को वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। एक जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल होगी। व्यापारियों ने यह भी कहा कि एडवांस टैक्स राशि टैक्स जबरदस्ती थोपा जा रहा है। एडवांस टैक्स को किसी भी सूरत में नहीं दिया जाएगा। नगर निगम के मेयर निखिल मदान, व्यापारी संज वर्मा, सब्जी मंडी एसोसिएशन प्रधान ललित खत्री, संजय सिंगला ने कहा कि आज सिर्फ सांकेतिक हड़ताल की जा रही है। यदि सरकार अपनी हठधर्मिता से पीछे नहीं हटी तो एक जनवरी से पूर्णता हड़ताल शुरू कर दी जाएगी और अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने कई दिन पहले इस हड़ताल का ऐलान कर दिया था। जिसको लेकर व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल से बातचीत हुई। परंतु उन्होंने कोई स्थाई समाधान की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले का स्थाई समाधान उन्हें नहीं मिलता है तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे। आज मंडी बंद होने से करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है, जिसकी जिम्मेदार सरकार है। उन्होंने कहा कि एक तारीख से जब पूर्णता हड़ताल रहेगी तो सरकार को और भी अधिक नुकसान होगा। मेयर निखिल मदान ने कहा कि अब प्रदेश सरकार द्वारा आढ़तियों को लाखों रुपए की मार्केट फीस का अग्रिम भुगतान एकमुश्त तौर पर करने के आदेश जारी करना कहीं से भी व्यावहारिक नहीं है। सरकार इस विषय पर जल्द से जल्द फैसला ले और इस अव्यवहारिक आदेश को वापिस लेने की कार्यवाही शुरू करें।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों में आढ़तियों से अग्रिम तौर पर एकमुश्त मार्केट फीस मांगे जाने के आदेश का प्रदेश व्यापी विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को सोनीपत की सब्जी मंडी में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की गई। इस दौरान सब्जी मंडी की सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही और हर तरह का व्यापार बंद रहा। इस दौरान नगर निगम मेयर निखिल मदान भी सब्जी मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने आढ़तियों की सभी मांगों का समर्थन किया और हड़ताल को अपना समर्थन दिया। मेयर निखिल मदान ने कहा कि सोनीपत और प्रदेश भर की सब्जी मंडियों में सैकड़ों आढ़तियों ने महंगी दुकानें खरीद रखी है। अब प्रदेश सरकार द्वारा आढ़तियों को लाखों रुपए की मार्केट फीस का अग्रिम भुगतान एकमुश्त तौर पर करने के आदेश जारी करना कहीं से भी व्यावहारिक नहीं है। सरकार इस विषय पर जल्द से जल्द फैसला ले और इस अव्यवहारिक आदेश को वापिस लेने की कार्यवाही शुरू करें। सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से पहले सरकार द्वारा इस तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन कोरोना महामारी में सरकारी खर्च बढ़ने की बात कहकर इस मार्केट फीस को शुरू किया गया था, लेकिन अब कोरोना महामारी के बीत जाने के बाद इसे ख़त्म करने की बजाय लगातार मार्किट फीस को बढ़ाया जा रहा है। सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की मंडियों में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखी गई है। अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी और अपना फैसला नहीं बदला तो एक जनवरी से पूरे प्रदेश की 114 सब्जी मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। इस दौरान सब्जी मंडी के सचिव इंद्र प्रकाश गुप्ता, एडवोकेट मनीष सैनी, जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला, बिन्नी गुप्ता, अनुज जैन, राज कुमार खत्री, मोहन लाल कुच्छल, विनोद सैनी, सुरेश सिंह, दिनेश कुमार, विकास चोपड़ा, राजू, बिट्टू, नरेंद्र नवीन आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

करोड़ो की ठगी करने वाला शातिर दिल्ली से दबोचा

admin

पुण्डरी में दोस्त बन व्यापारी दोस्त की  अश्लील फाेटोे ली, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का सिलसिला ,मामला दर्ज 

admin

गांव फरल में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत

admin

Leave a Comment

URL