AtalHind
कुरुक्षेत्रहेल्थ

अरुणाय में उल्टी व दस्त का बढ़ा प्रकोप,लगभग 12 वर्षीय लड़की की हो चुकी है मौत,

अरुणाय में उल्टी व दस्त का बढ़ा प्रकोप,लगभग 12 वर्षीय लड़की की हो चुकी है मौत, ग्रामीणों में भय का माहौल
पीने का पानी दूषित होने की जताई आशंका
पिहोवा 3 अक्टूबर(पृथ्वी सिंह) :-


गांव अरुणाय में उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे से दहशत का माहौल बना हुआ है। उल्टी दस्त से ही बीते शनिवार लगभग 12 वर्षीय लड़की की मौत भी हो चुकी है। बहुत से लोग हस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इसके लिए लोग नल में आ रहे पीने के पानी को दूषित होने का आरोप लगा रहे हैं।ग्रामीण बल्ला राम,बीरबल,शीसन,महिला शिमला,तरसेम आदि ने बोतल में भरा हुआ पानी दिखाते हुए बताया कि टूंटी से जो पानी आ रहा है उसका रंग हल्का पीला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पानी के पीने से उल्टी दस्त की शिकायतें आ रही हैं। लगभग 40 वर्षीय युवक तथा 17 वर्षीय लड़की तथा लगभग 6 वर्षीय लड़का पिहोवा शहर के निजी हस्पतालों में उल्टी दस्त के चलते उपचाराधीन भी हैं। इनके अलावा लगभग 12 वर्षीय लड़की की मौत भी हो चुकी है जिसके लिए ग्रामीण दूषित पानी होने का आरोप लगा रहे हैं। जब लोगों को बीते शनिवार लड़की की मौत का पता चला तो उनकी चिंता और बढ़ गई और बहुत से लोगों ने टूंटी का पानी जमा करना बंद कर दिया। बहुत से लोगों ने टंकियों को साफ करके दूसरे साधनों से पानी जमा किया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस पाइप लाइन से घरों की टूंटी में पानी आ रहा है वो बहुत पुरानी हो चुकी है शायद दूषित पानी का यही कारण रहा हो,दूसरी ओर उनका कहना ये भी है कि कहीं ना कहीं लीकेज भी हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरन्त इस पर संज्ञान लिया जाए ताकि लोगों की जिंदगियां बच सकें। रविवार होने के कारण किसी भी अधिकारी से बात नहीं हो सकी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गर्भपात की आजादी पर अमेरीका फैसले से बरपा हंगामा

atalhind

गरीबों और मृत व्यक्तियों को भी नहीं बख्शा  ,कोर्ट बोला डिपो होल्डर पर करो केस दर्ज 

admin

आपने वैक्सीन ली या नहीं ,वैक्सीन सर्टिफिकेट भी अनिवार्य नहीं -मोदी सरकार

admin

Leave a Comment

URL