AtalHind
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)हेल्थ

अरुणाय में उल्टी व दस्त का बढ़ा प्रकोप,लगभग 12 वर्षीय लड़की की हो चुकी है मौत,

अरुणाय में उल्टी व दस्त का बढ़ा प्रकोप,लगभग 12 वर्षीय लड़की की हो चुकी है मौत, ग्रामीणों में भय का माहौल
पीने का पानी दूषित होने की जताई आशंका
पिहोवा 3 अक्टूबर(पृथ्वी सिंह) :-


गांव अरुणाय में उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे से दहशत का माहौल बना हुआ है। उल्टी दस्त से ही बीते शनिवार लगभग 12 वर्षीय लड़की की मौत भी हो चुकी है। बहुत से लोग हस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इसके लिए लोग नल में आ रहे पीने के पानी को दूषित होने का आरोप लगा रहे हैं।ग्रामीण बल्ला राम,बीरबल,शीसन,महिला शिमला,तरसेम आदि ने बोतल में भरा हुआ पानी दिखाते हुए बताया कि टूंटी से जो पानी आ रहा है उसका रंग हल्का पीला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पानी के पीने से उल्टी दस्त की शिकायतें आ रही हैं। लगभग 40 वर्षीय युवक तथा 17 वर्षीय लड़की तथा लगभग 6 वर्षीय लड़का पिहोवा शहर के निजी हस्पतालों में उल्टी दस्त के चलते उपचाराधीन भी हैं। इनके अलावा लगभग 12 वर्षीय लड़की की मौत भी हो चुकी है जिसके लिए ग्रामीण दूषित पानी होने का आरोप लगा रहे हैं। जब लोगों को बीते शनिवार लड़की की मौत का पता चला तो उनकी चिंता और बढ़ गई और बहुत से लोगों ने टूंटी का पानी जमा करना बंद कर दिया। बहुत से लोगों ने टंकियों को साफ करके दूसरे साधनों से पानी जमा किया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस पाइप लाइन से घरों की टूंटी में पानी आ रहा है वो बहुत पुरानी हो चुकी है शायद दूषित पानी का यही कारण रहा हो,दूसरी ओर उनका कहना ये भी है कि कहीं ना कहीं लीकेज भी हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरन्त इस पर संज्ञान लिया जाए ताकि लोगों की जिंदगियां बच सकें। रविवार होने के कारण किसी भी अधिकारी से बात नहीं हो सकी।

Advertisement

Related posts

कैथल के पत्रकार डॉक्टर विनय गुप्ता जिसको अफसरों ने 3 बार अलग-अलग कारणों से टर्मिनेट कर नौकरी से निकाला,फिर तीनों बार हाई कोर्ट ने टर्मिनेशन को बताया गलत, ऐतिहासिक फैसले ने रचा इतिहास।

admin

पैसे में बहुत ताकत !कोरोना रिपोर्ट बनवानी है तो हरयाणा आ जाओ मात्र कुछ हज़ार में मिल जाएगी

admin

भाजपा के नेताओं (प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री) का झूठ सुनते रहे? ‘ऑपरेशन गंगा’ एक विराट झूठ है? छात्र -छात्राएं किसी तरह बचते-बचाते बगल के देशों की सीमा पार कर पाए

atalhind

Leave a Comment

URL