*अटल हिंद/मनोज गोयल*
*रेवाड़ी, 11 मई*
स्थानीय रुस्तगी सभा रेवाड़ी के चुनाव पूर्ण सहमति एवं शांतिपूर्वक तरीके से राधा कृष्ण मंदिर, मॉडल टाउन, रेवाड़ी में सम्पन्न हुए। इसमें कुलदीप रुस्तगी को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। उक्त चुनाव संरक्षक सुरेश रुस्तगी, वरिष्ट सदस्य हरी शंकर रुस्तगी, रामावतार रुस्तगी, डॉ रामोतार रुस्तगी, हरिदत रुस्तगी, बाबूलाल रुस्तगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। चुनाव में रेवाड़ी जिले के रुस्तगी परिवारों से 77 सदस्यों ने शिरकत की, 77 सदस्यों की सर्वसहमति से शानदार चुनाव हुआ | अन्य पदाधिकारियों में सर्वसम्मति से यशपाल रुस्तगी को कार्यकरी अध्यक्ष, संजय रुस्तगी (सर्वेयर) उप-प्रधान, सचिन रुस्तगी (रेवाड़ी से) – उप-प्रधान, हितेश रुस्तगी – सचिव, विकास रुस्तगी (मानका वाले) – कोषाध्यक्ष, मनोज रुस्तगी (मानका वाले) को सह-सचिव चुना गया। नवनिर्वाचित प्रधान कुलदीप रूस्तगी ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी समाज ने दी, उसे वे निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करेंगे। आने वाले समय में जिले के सभी रूस्तगी परिवारों को जोड़ने का प्रयास भी करेंगे। साथ ही समय समय पर सामाजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
कुलदीप रूस्तगी बने रुस्तगी सभा रेवाड़ी के सर्वसम्मति से प्रधान
Add A Comment
अटल हिन्द - राष्ट्रीय हिंदी दैनिक
राजकुमार अग्रवाल (मुख्य संपादक)
401/10 न्यू अशोका कॉलोनी एसबीआई रोड़ कैथल 136027 हरियाणा (भारत)
© 2025 www.atalhind.com | Designed by www.wizinfotech.com