चंडीगढ़ /26 जून /अटल हिन्द /राजकुमार अग्रवाल
अम्बाला कैंट के नागरिक अस्पताल में अपने पैर के अंगूठे का एक्स-रे और सीटी स्कैन करवाने पहुंचे हरियाणा के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने अस्पताल में अव्यवस्थाएं देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ. पूजा पेंटल सहित प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी।
अनिल विज साहब माना की आप मंत्री है आज से नहीं 2015 से जब से हरियाणा में हरियाणा की जनता में बीजेपी को सत्ता सौपीं है एक बात बताईये अभी पिछले दिनों एक मासूम प्रियांशिता की मौत और सिस्टम की शर्मनाक चुप्पी इस पर आपकी जुबान को टाला क्यों लग गया था तब आपको क्यों हरियाणा के अस्पतालों की चिकित्सा सुविधा याद नहीं आई पाने अंगूठे पर मामूली सी चोट क्या लग गई अस्पताल को सर पर उठा लिया क्या मासूम प्रियांशिता किसी की बेटी नहीं थी , मासूम प्रियांशिता को भी छोड़िए हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में हर रोज हजारों लोग मरते है जिनको एमआईआर ,एक्स-रे और सीटी स्कैन आदि की सुविधा तो दूर की बात दवाई तक नहीं मिलती तब आपका ये दिखावटी मंत्री कहाँ चला जाता है क्या वो इंसान नहीं है जो हर रोज हरियाणा के अस्पतालों में दम तोड़ते है।
हरियाणा के अस्पतालों का पैसा कहाँ जाता है आप भी अच्छी तरह जानते हो लेकिन आप सहित आपके आला कमान यूँ ही मौज नहीं उड़ा रहे सब जनता का पैसा है अस्पातलो में लगे या बीजेपी के पार्टी फंड में जाए क्योंकि मासूम प्रियांशिता जैसी नन्ही जान तो आती जाती रहती है और जो हजारों बेगुनाह हरियाणावासी सरकारी अस्पतालों में दम तोड़ते है और तो मरने के लिए ही पैदा हुए है क्योंकि मासूम प्रियांशिता अनिल विज का अंगूठा थोड़े ही थी ?
मंत्री अनिल विज ने कहा मैंने इस अस्पताल के लिए जी-जान लगाई, लेकिन आपने इसे बर्बाद कर दिया। अंबाला में 500 केवी की एक्स-रे मशीन मैंने लगवाई थी, लेकिन वह भी बंद पड़ी हैं। एक्स-रे की रील नहीं है, एसी नहीं चल रहे, और मरम्मत का कोई इंतजाम नहीं किया गया। यह क्या तरीका है? उन्होंने आगे कहा मैं सभी खामियों की जांच करवाऊंगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अनिल विज शायद अपने बड़बोले पन और और बीजेपी में खत्म होते अपने अस्तित्व को देखते हुए यह भूल गए की जिस ईमानदार पार्टी का खुद को सिपाही मानते है जिसने हरियाणा को पेरिस बनाने का सपना दिखाया उसी जनता को कोरोना के नाम पर पिटवाया ,परिवार पहचान पत्र के नाम पर उलझाया ,किसानो को पिटवाया ,हरियाणा को जलवाया ,जाट आंदोलन करवाया ,बच्चा जन्मे माँ-बाप नाम करण सरकार करेगी ,लोगो से राशन कार्ड की सुविधा छीन ली ,एक बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर तो हरियाणा की जनता के पीछे हाथ धोकर पड़े है गाहे बगाहे हरियाणा की जनता को कोसने में लगे रहते है यहाँ तक की हरियाणा की जनता को बिजली चोर कह कर बोले की हरियाणा की जनता से पहले पैसे लो फिर बिजली दो जैसे हरियाणा और हरियाणा की जनता मनोहर लाल खट्टर के बाप की जागीर है ?इसमें कसूर बीजेपी के इस छुटभैये नेता मनोहर लाल खट्टर का नहीं हरियाणा की जनता कर है जिसने मनोहर लाल खट्टर की लाठियां और बंदूक की गोलिया खाकर भी उसे पहले मुख्यमंत्री और फिर केंद्र में मंत्री बनवा दिया अब भुगतना तो पड़ेगा ही चाहे आप हो या या मनोहर लाल खट्टर ?