अग्रवाल समाज की जुलाना समिति का गठन
जुलाना/ 3 जुलाई /अटल हिन्द ब्यूरो
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वर्ष के लिए जुलाना खंड के अध्यक्ष की नियुक्ति की गई। साथ ही संयोजक और महासचिव भी बनाए गए। जुलाना खंड के अध्यक्ष की जिम्मेवारी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पवन गर्ग को दी गई। इसके साथ साथ व्यापारी नेता तुलसी राम सिंगला को संयोजक और युवा नेता राहुल तायल को महासचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गग, बजरंग सिंगला, राजेश गोयल, रजत सिंगला, सुनील गोयल, सुशील सिंगला, सतीश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 7 सितम्बर को जीन्द में होने वाले ऐतिहासिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज(Agrawal Samaj Haryana) के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने इन पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाज हित में योजनाबद्ध और प्रभावी ढंग से कार्य करते हुए जल्द से जल्द कार्यकारिणी का गठन करें। इस अवसर पर सावर गर्ग, रामधन जैन और पवन बंसल ने कहा कि इन सभी पदाधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि वे समर्पित होकर संस्था के बैनर तले समाज हित के लिए कार्य करें। काम करते हुए ईमानदारी का पूरा ध्यान रखें। यदि वे ईमानदारी से और सच्चे मन से समाज के लिए कार्य करेंगे तभी यह सेवा सही मायने में समाज सेवा साबित होगी।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष पवन गर्ग व दोनो अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने जो जिम्मेवारी उन्हे सौंपी है उस पर वे खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। उनका उद्देश्य समाज को संगठित करते हुए सेवा, सहयोग और विकास के कार्यों को गति देना रहेगा। इन नियुक्तियों पर अग्रवाल समाज जुलाना सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए नए पदाधिकारियों को बधाई दी है और आशा जताई है कि इनके नेतृत्व में समाज और अधिक सशक्त होगा।