हिसार शिव मंदिर में मिला चौंकाने वाला पत्र
हरियाणा से पाकिस्तान और दुबई मानव तस्करी!
हिसार /31 मई /अटल हिन्द ब्यूरो
हिसार शहर में शुक्रवार सुबह रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित शिव मंदिर में एक रहस्यमयी पत्र मिलने से हड़कंप मच गया. इस पत्र में देशभर से 100 लोगों के अपहरण (Human trafficking)और उन्हें पाकिस्तान व दुबई में बेचने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है.पत्र लिखने वाले ने अपना नाम उजागर नहीं किया और लिखा “मैं अपना नाम नहीं बताऊंगा. हमने 2018 से यह काम शुरू किया, जिसमें फतेहाबाद का एक परिवार हमारी मदद करता था. वे लोग टारगेट चुनते थे और प्रेम या पैसे के लेनदेन के जरिए लोगों को फंसाते थे.” पत्र में कई लोगों के नाम और उनके शहरों का जिक्र है, जिनमें हिसार से सुमित गर्ग, अंबाला से दिग्विजय, नरवाना से नवीन रोहिला, गुरुग्राम से अमरनाथ, ऐलनाबाद से विनोद कुमार और अमित बागड़ी, रेवाड़ी से अंश गुलाटी, गंगानगर से रोहिणी और सनी, अजमेर से अंकित शर्मा, सिरसा से अनुज और यजपुर से नरेश शामिल हैं.

पत्र में यह भी दावा किया गया कि इनमें से एक युवक पाकिस्तान से भाग निकला. पत्र लिखने वाले ने लिखा “गिरोह की सरगना मैडम मुझे धमकी दे रही है कि या तो मैं उस युवक को पकड़कर मार दूं या उसके परिवार के बच्चे को उठा लूं. ऐसा न करने पर मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है. मैं डर के कारण यह पत्र लिख रहा हूं.” मंदिर के पुजारी सुरेश ने सुबह छह बजे मंदिर में पूजा के दौरान एक लिफाफा देखा, जिस पर तेलंगाना के निजामाबाद के अलाकुंता समपथ का पता लिखा था.
पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्र को अपने कब्जे में लिया और इसकी सामग्री की जांच की. पत्र में लिखा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने देश के विभिन्न हिस्सों से 80 से 100 लोगों का अपहरण किया, जिनमें हिसार, अंबाला, गुरुग्राम, सिरसा, रेवाड़ी, गंगानगर, अजमेर और नरवाना जैसे शहर शामिल हैं.
इस घटना के बाद हिसार और आसपास के क्षेत्रों में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालु भी इस पत्र को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
पत्र में हिसार के सुमित गर्ग के अपहरण का विशेष उल्लेख है. पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू की तो पता चला कि हिसार में चार से पांच सुमित नाम के युवक लापता हैं. पुलिस अब इनके परिवारों से संपर्क कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पत्र में उल्लेखित सुमित गर्ग इनमें से कौन है. इसके साथ ही, पुलिस ने फतेहाबाद के उस परिवार की तलाश शुरू कर दी है, जिसका जिक्र पत्र में सहयोगी के रूप में किया गया है.
पुलिस ने पत्र लिखने वाले की पहचान करने के लिए फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है. लिफाफे पर लिखे पते की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पत्र वास्तव में तेलंगाना से भेजा गया या यह कोई भटकाने वाली रणनीति है. इसके अलावा, पत्र में उल्लेखित सभी शहरों की पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया है ताकि लापता व्यक्तियों की सूची तैयार की जा सके. हिसार पुलिस अधीक्षक ने एक बयान में कहा, “हम इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. जांच चल रही है और जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी
मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालु भी इस पत्र को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.