AtalHind
टॉप न्यूज़फतेहाबादशिक्षा

जाखल  में हेड मास्टर पर छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का आरोप, ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Headmaster in Jakhal accused of molesting girl students and doing obscene acts, villagers thrashed, police registered case
Headmaster in Jakhal accused of molesting girl students and doing obscene acts, villagers thrashed, police registered case
जाखल  में हेड मास्टर पर छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का आरोप, ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज
अटल हिंद/योगेश खनेजा
जाखल। गुरु को भगवान से भी बड़ा माना गया है लेकिन सोमवार को खंड के जाखल गांव में शिक्षक को लेकर ऐसा मामले सामना आया है। जिन्होंने गुरु शिष्य की मर्यादा को तार तार कर दिया। मामले में जहां स्कूली छात्राओं के साथ मुख्य शिक्षक द्वारा छात्रों के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई है। जाखल गांव के सरकारी मिडिल स्कूल के हेड मास्टर द्वारा सातवीं व आठवीं कक्षाओं के बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने पर ग्रामीणों ने सोमबार को जमकर धुनाई की।
जानकारी मिलते ही मौका स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार किया वही इससे पहले ग्रामीणों व अभिभावकों ने स्कूल के प्रांगण में ही कई घंटे लगातार धरना प्रदर्शन किया और जब वह पुलिस अध्यापक को पुलिस जिप्सी में ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने अध्यापक को विरोध करते हुए कहा कि इससे पैदल ही लेकर जाओ ग्रामीणों ने पुलिस जिप्सी का घेराव करते हुए अध्यापक की जमकर पिटाई की और पुलिस उसे पैदल ही थाने ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर उसको पिटते रहे पुलिस अपनी सूझबूझ से अध्यापक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वा कर जाखल थाना ले गई।
जानकारी में बताते चले कि अभिभावकों द्वारा इस अध्यापक की लगातार कई दिनों से बच्चों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था और इस अश्लील हरकतों के बारे में उनकी बेटियों ने उन्हें लगातार कई दिन पहले बताया था परंतु बीच में यह अध्यापक पिछले एक सप्ताह से स्कूल की ट्रेनिंग के लिए बाहर चला गया था जैसे ही सोमबार को वह स्कूल में पहुंचा तो अभिभावकों ने स्कूल प्रचार्य से पूछताछ की तो वही इतने में मामला गरमा गया।Headmaster in Jakhal accused of molesting girl students and doing obscene acts, villagers thrashed, police registered case
जाखल  में हेड मास्टर पर छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का आरोप, ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज
जाखल  में हेड मास्टर पर छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का आरोप, ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज
ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के हेड मास्टर नरेंद्र कुमार पिछले दो-तीन महीनों से यहां पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बारे में पहले तो उन्होंने इसके बारे में पूछताछ की लेकिन आज जब वह पूछताछ करने के लिए मास्टर के पास पहुंचे तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। अश्लील हरकतों को लेकर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। वही ग्रामीणों का बढ़ता गुस्से को देख आरोपी प्रचार्य को स्कूल से पुलिस थाना तक पैदल पीटते हुए लेकर गए। थाना में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने सख्त कार्यवाही न करने पर भी चेतावनी दे दी।Headmaster in Jakhal accused of molesting girl students and doing obscene acts, villagers thrashed, police registered case
छात्राओं का आरोप दुपट्टा हटाने के लिए कहते हैं शिक्षक
बच्चों की लगातार मिल रही शिकायत के बाद कुछ अभिभावकों के साथ नवजोत सिंह विक्की ने अध्यापक से बात की। सोनिया, नेहा, नंदिनी, प्रिया, कौशल, मनप्रीत, आंचल, नवजोत, राधिका, रेखा, मुकेश, रानी, मोना, अंजू कौर, बलजीत, सुनीता रानी छात्राओं ने इसी दौरान बताया कि अध्यापक नरेन्द्र कुमार उनके साथ अश्लील छेड़छाड़ व छात्राओं के अंडरगारमेंट को छूता था यहां तक कि दुपट्टा हटाकर पढ़ाने की बात करता था। एक नहीं कई छात्राओं ने इस संबंध में शिकायत की। अभिभावकों ने इस संबंध में जांच की मांग की है, साथ ही प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की मांग करते हुए स्कू ल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं छात्राएं अपने अभिभावकों और ग्रामीणों के साथ जाखल थाना में पहुंचकर भी नारेबाजी करती देखी गई।
बर्खास्त करने की कि मांग
वही स्कूल की एसएमसी कमेटी प्रधान रिंकू व उप प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि वह पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए वही शिक्षा विभाग से इसे तुरंत बर्खास्त करने की भी मांग करते हैं।
क्या कहते है शिक्षा विभाग के अधिकारी
घटना को लेकर विभाग की तरफ से पहुंची तीन सदस्य कमेटी ने जानकारी में बताया कि अध्यापक की इस हरकत के प्रति वह जो भी उचित कार्यवाही बनेगी उस पर कार्रवाई करेंगे और वही अध्यापक को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई ढील नही दी जाएगी।Headmaster in Jakhal accused of molesting girl students and doing obscene acts, villagers thrashed, police registered case
क्या कहते है जांच अधिकारी
अभिभावकों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। बच्चों द्वारा लगाए गए आरोपों से अध्यापक पर विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। बच्चों के साथ पूरी तरह से न्याय दिलाया जाएगा।
कुलदीप सिंह जांच अधिकारी थाना जाखल
Advertisement

Related posts

ओम प्रकाश चौटाला पर लगी  6 साल तक चुनाव ना लड़ने वाली पाबंदी कम या पूरी तरह की जाए खत्म ,चुनाव आयोग में हस्तक्षेप याचिका दायर

admin

जनता के आग्रह’ नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट के चलते बदला गया राजीव गांधी खेल रत्न का नाम

admin

खट्टर का यह कैसा हो रहा सम्मान !

admin

Leave a Comment

URL